IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिलने की जगह इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम के चोटिल खिलाड़ी एडम मिल्ने की जगह श्रीलंका के मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया है.
![IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिलने की जगह इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया शामिल IPL 2022 Chennai Super Kings sign Matheesha Pathirana as a replacement for injured Adam Milne IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिलने की जगह इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/65cf01731c4e4d8366cfe07164b942e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा. टीम ने रविंद्र जडेजा की कप्तानी में अभी तक सिर्फ एक मैच ही जीता है. चेन्नई का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. इस मैच से ठीक पहले टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट है. चेन्नई ने चोटिल खिलाड़ी एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. टीम ने श्रीलंका के अंडर19 खिलाड़ी मथीशा पथिराना को मौका दिया है. पथिराना ने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा से सबको चकित कर दिया है.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को चेन्नई ने 1.90 करोड़ में खरीदा था. लेकिन वे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इस सीजन के पहले मैच में चोटिल हो गए थे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. लिहाजा वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर गए थे. अब उनकी जगह श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने कम उम्र में ही अपना लोहा मनवा दिया है.
मथीशा तेज गेंदबाज हैं और वे भी लसिथा मलिंगा की तरह गेंदबाजी करते हैं. उनकी गेंदबाजों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. मथीशा ने अंडर19 विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें चेन्नई ने 20 लाख रुपये में साइन किया है. मथीशा अब तक 2 टी20 मैच और लिस्ट ए का एक मैच खेल चुके हैं. श्रीलंका के इस प्रतिभाशाली गेंदबाज ने पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेले गए मैच में 2 विकेट झटके थे. जबकि वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भी दो-दो विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिलने की जगह इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया शामिल
IPL 2022: हार्दिक पांड्या अपने बेटे को सुना रहे थे कहानियां, लोगों ने लगा दी तारीफों की झड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)