चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चार बार IPL का टाइटल अपने नाम कर चुकी है. यह सबसे ज्यादा बार IPL फाइनल खेलने वाली टीम भी है. इस टीम की सफलता में सबसे बड़ा हाथ इसके कप्तान महेंद्र सिहं धोनी का रहा है. चेन्नई की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. यहां पढ़ें, अब तक CSK के बड़े रिकॉर्ड किन-किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं..


1. CSK के लिए सबसे ज्यादा रन: यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है. उन्होंने CSK के लिए 5,529 रन बनाए हैं.


2. CSK के लिए सर्वोच्च स्कोर: मुरली विजय ने IPL 2010 में RCB के खिलाफ 56 गेंद पर 127 रन की पारी खेली थी. यह अब तक CSK का सर्वोच्च स्कोर है.


3. CSK के लिए सबसे बेस्ट बैटिंग एवरेज: यह रिकॉर्ड रुतुराज गायकवाड़ के नाम है. इन्होंने CSK के लिए 46.61 की औसत से रन बनाए हैं.


4. CSK के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: यह रिकॉर्ड एल्बी मार्केल के नाम है. उन्होंने 142.25 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.


5. CSK के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी: सुरेश रैना ने CSK के लिए 40 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं.


6. CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट: इस मामले में ड्वेन ब्रावो टॉप पर हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 138 विकेट चटकाए हैं.


7. CSK के लिए बेस्ट बॉलिंग एवरेज: यह रिकॉर्ड आशीष नेहरा के नाम दर्ज है. इन्होंने 18.60 की बॉलिंग औसत से विकेट लिए हैं. यानी इन्हें हर 18 रन खर्च करने के बाद एक विकेट मिला है.


8. CSK के लिए बेस्ट इकनॉमी रेट: इस मामल में मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं. उनहोंने इस टीम के लिए 6.28 के इकनॉमी रेट से गेंदबाजी की. यानी इन्होंने प्रति ओवर सिर्फ 6.28 रन दिए.


9. CSK के लिए सबसे बेस्ट विकेटकीपर: महेन्द्र सिंह धोनी ने इस टीम के लिए विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार किए हैं. उन्होंने कुल 161 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में मदद की. धोनी ने विकेट के पीछे 118 कैच लिए और 43 स्टंपिंग की.


10. CSK के लिए सबसे ज्यादा मैच: यह रिकॉर्ड भी एमएस धोनी के नाम है. इस खिलाड़ी ने CSK के लिए कुल 214 मैच खेले हैं.


यह भी पढ़ें..


धोनी ने क्यों छोड़ी कप्तानी? और जडेजा को ही क्यों चुना गया अगला कप्तान? 3 प्वाइंट्स में समझें


IPL में 2000+ रन और 100+ विकेट वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं रविंद्र जडेजा, ऐसा रहा है इनका रिकॉर्ड