MS Dhoni CSK vs SRH IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की जीत में डेवोन कॉनवे और रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका रही. यह मैच चेन्नई के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह मैदान अभी तक लकी साबित रहा है और यह चेन्नई का किला बन चुका है. सीएसके ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैदान पर 20वीं जीत दर्ज की है. उसने यहां कुल 24 मुकाबले खेले हैं.
धोनी की टीम चेन्नई के लिए चेपक स्टेडियम किला बन चुका है. यह बात आंकड़े खुद ही साबित करते हैं. चेन्नई ने यहां कुल 24 मैच खेले हैं और इस दौरान 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. उसने इस मैदान पर सिर्फ 4 मैच गंवाए हैं. धोनी 'ब्रिगेड' ने आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में भी कमाल दिखाते हुए जीत दर्ज की. हैदराबाद को चेन्नई ने पहले 134 रनों के स्कोर पर रोक दिया. इस दौरान जडेजा ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके बाद चेन्नई ने 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में चेन्नई का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने अब तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. चेन्नई ने सिर्फ 2 मैचों में हार का सामान किया है. वह पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर है. चेन्नई की सफलता के पीछे कप्तान धोनी की अहम भूमिका है. उनके फैसले टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसके साथ खिलाड़ियों का ओवर ऑल परफॉर्मेंस जीत में बड़ी भूमिका निभाता है. अगर अभी इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट नजर डालें तो डेवोन कॉनवे चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 258 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2023 Points Table: चेन्नई की हैदराबाद पर जीत से पॉइंट्स टेबल में बदलाव, देखें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम