IPL 2022: क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, फाइनल मैच में होगा रंगा-रंग कार्यक्रम
IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. इस सेरेमनी में बॉलीवुड की हस्तियां शिरकत करेंगी.
IPL 2022 Closing Ceremony: आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. आज के मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से भिड़ेगी. आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले (29 मई) से पहले समापन समारोह (IPL 2022 Closing Ceremony) का आयोजन होगा. इसमें एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) के अलावा क्रिकेट जगत की कई हस्तियां और आईसीसी के अधिकारी शिरकत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फाइनल मुकाबला देखने पहुंच सकते हैं.
2018 में हुआ था आयोजन
आईपीएल में करीब 4 साल के लंबे इंतजार के बाद क्लोजिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी. यह मुकाबले शुरू होने से 50 मिनट पहले आयोजित की जाएगी. इसके बाद 8 बजे से मैच शुरू होगा. आयोजन के दौरान बीसीसीआई भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल के जश्न को बहुत ही अनोखे तरीके से मनाएगा. कोरोना महामारी की चलते पिछले चार साल से आइपीएल संबंधी किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था. लेकिन इस बार सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इससे पहले आखिरी बार साल 2018 में IPL क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी.
क्रिकेट यात्रा को दिखाया जाएगा
अहमदाबाद में लीग के 15वें सीजन के फाइनल से ठीक पहले आईपीएल का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लोजिंग सेरेमनी 45 मिनट की होगी. इसके आयोजन के लिए बोर्ड ने एक एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी है. समापन समारोह के दौरान भारतीय क्रिकेट की यात्रा को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इस दौरान अमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर भी लॉन्च होगा. यह पहला मौका होने वाला है जब भारतीय टेलीविजन पर क्रिकेट मैच के दौरान किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा.
विशेष शो आयोजित होगा
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक वेबसाइट को बताया कि "इस कार्यक्रम में भारत के 75 स्वतंत्रता दिवस पूरे होने को भी सेलिब्रेट किया जाएगा. कार्यकम में भारतीय क्रिकेट ने बीते 7 दशकों में जो भी हासिल किया है उस सफर पर भी नजर डालेंगे. दादा ने कहा कि अहमदाबाद में फाइनल मैच के साथ, हम एक विशेष शो के साथ भारतीय क्रिकेट के सफर को दिखाते हुए, देश की 75वें स्वतंत्रता का जश्न मनाएंगे."
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव
RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा रजत पाटीदार का आसान सा कैच, फिर हुई चौकों-छक्कों की बारिश