IPL 2022: तो क्या चेन्नई सुपर किंग्स ने मान ली है हार? कोच माइक हसी ने दिया हैरान करने वाला बयान
IPL 2022 Chennai Super Kings: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. इससे ठीक पहले सीएसके के कोच माइक हसी ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है.
IPL 2022 Chennai Super Kings MS Dhoni Mike Hussey: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने स्वीकार किया है कि हार के बाद टीम बहुत आगे की नहीं सोच रही है. साथ ही कहा कि मौजूदा आईपीएल चैंपियन ने इस सीजन में नौ में से छह मैच गंवाए हैं और वर्तमान में अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं. इस आईपीएल सीजन में चेन्नई मुख्य रूप से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण लड़खड़ा गया है और वे इसे बुधवार को एमसीए स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ सही करना चाहेंगे, जब टीमें इस आईपीएल सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी.
सीएसके के साथ लंबे समय तक रहने वाले बल्लेबाजी कोच हसी पिछले महीने 23 रन से बेंगलुरु के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में जीत के बाद दूसरी बार भी जीत पर नजरें जमाए हुए हैं, जहां सीएसके ने 216 रनों का पहाड़ जैसा रन बनाया था.
हसी ने कहा कि टीम के लिए सबसे अच्छा विकल्प एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करना और देखना है कि वहां से चीजें कैसे चलती हैं. अंक तालिका में गुजरात टाइटंस के 16 अंक हैं, उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 14 पर, राजस्थान रॉयल्स 12 पर और तीन टीमें 10 अंकों पर हैं. वहीं, सीएसके इस समय 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में ऋतुराज गायकवाड़-डेवोन कॉनवे की साझेदारी की प्रशंसा की, जिसमें गायकवाड़ ने 99 रन बनाए, जबकि कॉनवे ने नाबाद 85 रन बनाए.
हसी ने कहा, "मुझे लगता है कि जब मैच में हम अच्छा करते हैं, उसे लगातार करने की कोशिश करते हैं. हम शायद एक मैच में विभिन्न पहलुओं में अच्छे रहे हैं और दूसरे में इतने अच्छे नहीं हैं. अगर हम उस निरंतरता को हासिल कर लेते हैं, तो जाहिर तौर पर इससे हमारे काम में मदद मिलेगी." हसी ने यह भी कहा कि लगातार हार के बाद सीएसके की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को वापस सौंपने वाले रविंद्र जडेजा ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी.
यह भी पढ़ें : RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200वां मैच खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, फैंस को जरूर जान लेने चाहिए ये रिकॉर्ड