(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: ऋषभ पंत के समर्थन में उतरे कोच पोंटिंग, बताया-किस वजह से मुंबई के खिलाफ मिली थी टीम को हार
मुंबई के खिलाफ हार के बाद दिल्ली की टीम आईपीएल से बाहर हो गए है. जिसके बाद भी टीम के कप्तान ऋषभ पंत को कोच रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) का साथ मिला है.
IPL 2022: मुंबई के खिलाफ हार के बाद दिल्ली की टीम आईपीएल से बाहर हो गए है. जिसके बाद भी टीम के कप्तान ऋषभ पंत को कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का साथ मिला है. मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी भी टीम की कप्तानी के लिए सही व्यक्ति हैं.
पंत का मिला समर्थन
पोंटिंग ने कहा, मेरे मन में बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि ऋषभ की कप्तानी पर खराब हो रही है, यहां तक कि वह पिछले सीजन में भी कप्तानी के लिए सही विकल्प थे. जब आप अतीत को देखते हैं तो श्रेयस अय्यर के बाद ऋषभ ने कप्तानी संभाली और टीम के साथ शानदार काम किया. पिछले सीजन में हम तालिका में शीर्ष पर रहे. दुर्भाग्य से हम दो अंतिम मैच हार गए. लेकिन देखिए, मेरे दिमाग में उनको लेकर कोई संदेह नहीं है.
वो कप्तानी के गुण सीख रहे हैं
पोंटिंग ने आगे महसूस किया कि पंत अभी भी एक बेहतर टी20 कप्तान बनने के गुण सीख रहे हैं. मैच हारने के बाद पोंटिंग और पंत की फुटेज टीवी पर दिखाए गए थे. यह पूछे जाने पर कि वह पंत से क्या कह रहे हैं, तो पोंटिंग ने खुलासा किया कि उन्होंने मैच के अंतिम चरण में दिल्ली ने जो गलती की उस पर उन्होंने निराशा जताई थी.
खराब बल्लेबाज़ी को ठहराया जिम्मेदार
मुंबई के खिलाफ दिल्ली की टीम कहां गलती की, इस बारे में बात करते हुए पोंटिंग ने डेविड के खिलाफ मिस्ड रिव्यू को अपनी हार का कारण बताने से इनकार कर दिया और खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा, मैच के किसी एक पहलू पर सवाल उठाना हमेशा कठिन होता है, लेकिन हमारी शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी इतनी खराब थी कि हमने 50 रनों के नीचे चार विकेट खो दिए. यह टी20 मैच में अच्छी शुरुआत नहीं होती, विशेष रूप से एक बड़े मैच में, जिसे हमें जीतने की जरूरत थी. उन्होंने आगे कहा, इस मैच के हार के बाद मैं बहुत दुखी हूं कि मैच हमारे हाथों से फिसल गया. यह हमारे लिए निराशाजनक हार थी.
(इनपुट: इनपुट)
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: रिंकू सिंह के जबरा फैन हैं आमिर खान, उनकी ताबड़तोड़ पारी पर कही ये बात
IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत