(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: कोच रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स को दी ये खास सलाह, गुजरात के खिलाफ हार का कारण भी बताया
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं. इस दौरान उसे एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग चाहते हैं कि उनकी टीम पावर प्ले में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करे, क्योंकि खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2022 का अपना दूसरा मैच गंवाना पड़ा था. जीत के लिए 171 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम गुजरात के खिलाफ पावर प्ले में 3 विकेट पर 43 रन बना सकी थी और आखिर में हार गई. इसलिए, दिल्ली के मुख्य कोच ने दूसरे मैच में अपनी हार के लिए शुरुआती छह ओवरों में खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया है.
रिकी पोंटिंग ने कहा, "दुर्भाग्य से हमारे लिए लगातार दूसरे मैच में पावर प्ले में तीन विकेट गिरे और हम आठ गेंद से पहले ही हार गए. हमारे पास मैच था, लेकिन अगर आप पावरप्ले में तीन विकेट खो देते हैं, तो मैच जीतना वाकई मुश्किल हो जाता है. यह निश्चित रूप से एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमें बेहतर होने की जरूरत है."
दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत और ललित यादव के टीम को वापसी करने के साथ लक्ष्य को अच्छी तरह से नियंत्रित करने में सक्षम थे. वे एक समय में ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल के साथ खेल में हाथ बंटाने से पहले बीच में ही आउट हो गए थे.
पोंटिंग ने आगे कहा, "थोड़ी घबराहट थी. एक स्तर पर हम मैच में आगे थे और यही कारण है कि यह थोड़ी निराशा हुई." पोंटिंग ने शॉ के लिए कुछ कार्य निर्धारित किए है, जो अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
दिल्ली के कोच ने आगे कहा, "उन्होंने पहले मैच में खूबसूरती से बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद वह आगे नहीं बढ़ पाए और जैसा वह चाहते थे वैसा नहीं कर पाए, लेकिन हम अच्छी शुरुआत के कारण पहला मैच जीतने में कामयाब रहे थे."
यह भी पढ़ें-
CSK vs PBKS: पंजाब के खिलाफ ये बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं एमएस धोनी, लगाने होंगे सिर्फ तीन बड़े हिट
IPL 2022: 'ऐसे कैसे DC'...दिल्ली को हराने के बाद गुजरात ने लिए मज़े, शेयर किया ये मीम