दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई ने पिछले साल कोलकाता को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था. एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी इस आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते हैं. लेकिन धोनी ने पिछले साल एक बयान दिया था, जिसके मुताबिक वे अगर आईपीएल भी खेल सकते हैं. चलिए उस बयान के बारे में जान लेते हैं.
यह बोले थे धोनी
पिछले साल नवंबर में चेन्नई में कार्यक्रम हुआ था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में धोनी ने कहा था कि वे हमेशा प्लान करके ही क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होमटाउन रांची में खेला था, जबकि वे आखिरी टी20 मैच चेन्नई में खेलेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि हो सकता है यह एक साल बाद हो या फिर 5-6 साल बाद. यानी उन्होंने चेन्नई की फैंस से वादा किया था कि आईपीएल से संन्यास चेन्नई में मुकाबला खेलने के बाद ही करेंगे.
इस बार महाराष्ट्र में खेला जा रहा आईपीएल
कोविड-19 की वजह से इस बार आईपीएल के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र के 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो आईपीएल का कोई भी मैच चेन्नई में नहीं होगा. अगर धोनी अपने फैंस से किया वादा निभाएंगे तो वह अगले साल आईपीएल खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उनके इस बयान से साफ हो जाता है कि इस आईपीएल के बाद संन्यास नहीं लेंगे. हालांकि धोनी अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में कुछ भी कहना आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में डेब्यू कर सकते हैं ये विदेशी तेज गेंदबाज, मेगा नीलामी में मिली थी इतनी रकम
IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं ये खिलाड़ी