आईपीएल 2022 में लगातार चार मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बुरी खबर है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं. पहले उम्मीद थी कि वे चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर लेंगे लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वह चेन्नई के लिए बड़ा झटका है. इस वक्त दीपक बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं और चोट से उबर रहे हैं. दीपक एनसीए में एक चोट से उबरने गए थे, लेकिन वहां वे दोबारा चोटिल हो गए और आईपीएल 2022 में खेलने का सपना टूटता हुआ दिख रहा है.
दीपक आईपीएल से पहले पैर की चोट से उबरने के लिए एनसीए गए थे और वहां वे तेजी से रिकवर भी कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई और अब उनकी वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक के कोच और पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने कहा है कि किसी भी खिलाड़ी की फिटनेस का फैसला एनसीए करती है और जब उन्हें वहां से हरी झंडी मिल जाएगी तभी दीपक चाहर मैदान पर वापसी कर पाएंगे. दीपक के पिता ने यह भी बताया कि तेज गेंदबाज तेजी से रिकवर हो रहा है.
दीपक चाहर बीती फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे. तब से वे बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को दीपक चाहर की कमी काफी खल रही है और यही वजह है कि टीम अभी तक इस सीजन में अपना खाता तक नहीं खोल पाई है. टीम को तेज गेंदबाज की कमी लगातार खल रही है. उनकी जगह जिन गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. दीपक चाहर आईपीएल के अनुभवी गेंदबाज हैं. दीपक ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 63 मैच खेले हैं जिनमें 59 बल्लेबाजों को आउट किया है. वे गेंद के साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.
यह भी पढ़ेंः CSK vs RCB: आईपीएल में आज चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगी टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी दो मैचों के लिए हो सकता है बाहर