IPL 2022: कभी मां-बाप को बिना बताए खेलना शुरू किया था क्रिकेट, आज बन बैठा है CSK की जान
IPL Mukesh Chaudhary: चेन्नई (CSK) के युवा गेंदबाज़ मुकेश चौधरी ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है. वो लगातार नई गेंद से विकेट हासिल कर रहे हैं.

IPL 2022: चेन्नई (CSK) के युवा गेंदबाज़ मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है. वो लगातार नई गेंद से विकेट हासिल कर रहे हैं. वो कभी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नेट बॉलर थे. वहां उन्होंने चेन्नई और उनके मैनजेमेंट को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया. जिसके बाद इस बार चेन्नई ने उन्हें नीलामी के दौरान खरीदा था. तो आइये जानते हैं कि मुकेश चौधरी का सफर अब तक कैसा रहा है.
राजस्थान के छोटे से गांव शुरू किया था सफर
मुकेश का जन्म राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के परदोदास गांव में हुआ था. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट पसंद था. अपने बचपन के दिनों को लेकर उन्होंने बताया था, जब वो छोटे थे, तो उन्हें गांव के बड़े लोग गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी नहीं देते थे. जिस वजह से वो पूरा दिन सिर्फ फील्डिंग करते थे. घर के हालात भी ज्यादा अच्छे नहीं थे. इसके अलावा वहां को क्रिकेट क्लब भी नहीं था और पढ़ाई के लिए अच्छा स्कूल भी नहीं था. जिस वजह से घर वालों ने उन्हें बोडिंग बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया.
कभी छुपाई थी अपने पिता से बात
उन्होंने 9वीं कक्षा में पुणे के बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन लिया था. इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को नहीं बताया था कि वो क्रिकेट को गंभीरता से ले रहे हैं. जब उनका नाम न्यूज़पेपर में आया, तब उन्होंने अपने परिवार को बताया था. इस दौरान उन्होंने पिता ने उन्हें क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने को कहा था. इसके दो साल बाद ही उन्हें महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिल गया था. उसके बाद उनके घरवालों को लगा था कि वो सही में क्रिकेट को गंभीरता से ले रहे हैं.
दो महीन में एक बार हुई है पिता से बात
अपने बेटे से बात करने को लेकर मुकेश के पिता गोपाल चौधरी कहा था कि दो महीने में सिर्फ एक बार ही उनसे बात हुई है. आईपीएल में उनका फोन टेप होता है. ऐसे में उनका हालचाल ही लिया था.
यह भी पढ़ें-
Watch: क्रुणाल पांड्या ने विकेट चटकाने के बाद कीरोन पोलार्ड को किया 'किस', तो भड़क गए फैंस
LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ जीत के बावजूद केएल राहुल को लगा झटका, भरना होगा 24 लाख रुपये का जुर्माना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

