Bravo On Virat Kohli: रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन इस आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं रहा है. वो लगातार रन के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ एक ही अर्धशतक बनाया है. इसके अलावा वो इस सीजन में दो बार डक पर भी आउट हुए है. जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कोहली का उत्साहवर्धन किया है.
ब्रावो ने शेयर की फोटो
कोहली ख़राब फॉर्म की वजह से उनकी हर तरफ से आलोचना भी हो रही है. जिसके बाद ब्रावो अब उनके समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने कोहली का उत्साह बढ़ाया है. ब्रावो ने कोहली के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमे ये दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा-जीवन का आनंद लें और महानता की सराहना करें! नंबर वन! आंकड़ें कभी झूट नहीं बोलते हैं.
इसके अलावा उन्होंने कोहली के साथ दूसरी फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने अपने और कोहली के कुछ रिकार्ड्स भी लोगों को बताएं है. इस फोटो में लिखा है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ एक साथ में.
बता दें कि कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने आईपीएल में 218 मैच खेलते हुए 210 पारियों में 36.5 की एवरेज से 6499 रन बनाए हैं. वहीं, अगर ब्रावो की बात करें तो उन्होंने 159 मैच खेलते हुए 156 पारियों में 23.9 की एवरेज से 181 विकेट हासिल किये हैं,
चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं ब्रावो
ब्रावो हाल में मांसपेशियों के खिंचाव की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में ब्रावों एक बार फिर से में वापसी कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें : DC vs SRH: उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद! तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड