कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की हार के बावजूद ड्वेन ब्रावो के नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है. ब्रावो ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 3 अहम विकेट झटके. 


मुंबई में खेले गए आईपीएल 2022 के पहले मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में ब्रावो ने चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन दिए. ब्रावो ने इस परफॉर्मेंस की बदलौत मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मलिंगा के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. 


ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 151 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 170 विकेट झटके. जबकि मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट झटके हैं. अगर मैच के हिसाब से देखें तो मलिंगा को टॉप पर माना जाएगा. क्यों कि उन्होंने 170 विकेट तक पहुंचने के लिए ब्रावो के मुकाबले कम मैच खेले.  


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. धोनी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. जबकि जडेजा ने नाबाद 26 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का लगाया. इसके जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवरों में मैच 133 रनों से जीत लिया. केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की अहम पारी खेली. 


आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट -



  • लसिथ मलिंगा/ड्वेन ब्रावो - 170

  • अमित मिश्रा - 166

  • पीयूष मिश्रा - 157

  • हरभजन सिंह - 150



यह भी पढ़ें : CSK vs KKR: केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया, IPL 2022 में जीत से किया आगाज