इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो जाएगी. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के पहले मैच के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. कोलकाता और चेन्नई के बीच पिछले साल आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने बाजी मारी थी. सीएसके और केकेआर की कोशिश होगी कि पहले मैच को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया जाए.


दोनों टीमों को मिले नए कप्तान 


आईपीएल 2022 में चेन्नई और कोलकाता की टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी है और अब रविंद्र जडेजा सीएसके की अगुवाई करेंगे. जबकि केकेआर की कप्तानी युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. इसके अलावा दोनों टीमों टीम के कई खिलाड़ी बदल चुके हैं, जिससे मैच का रोमांच बढ़ने की उम्मीद है. 


चेन्नई और केकेआर के हेड टू हेड रिकॉर्ड


अब तक चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 17 मुकाबलों में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि केकेआर केवल आठ मुकाबले ही जीत सकी है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले समेत तीन मैच हुए थे, जिनमें कोलकाता की टीम सभी मैच हार गई थी. कोलकाता को हराकर ही चेन्नई की टीम पिछली बार चैंपियन बनी थी.


इतना रहा है दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर


चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए 220 रनों का हाईएस्ट स्कोर बनाया है, जबकि केकेआर की टीम ने चेन्नई के खिलाफ 202 रनों का हाईएस्ट स्कोर बनाया है. लोएस्ट स्कोर की बात करें तो चेन्नई का लोएस्ट 114 रन और कोलकाता का लोएस्ट 108 रन है. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: 'एमएस धोनी ने किया कंफर्म, नहीं खेलेंगे अगला आईपीएल' ! इस पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा


IPL 2022: आईपीएल में एसएस धोनी के बल्ले से बरसे हैं इतने छक्के और चौके, जानें कितने जड़े शतक और अर्धशतक