आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुछ ही देर बाद शुरू होगा. इसके लिए केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान हैं. वहीं केकेआर के लिए श्रेयस अय्यर कप्तानी का डेब्यू कर रहे हैं. इनके साथ-साथ अजिंक्य रहाणे और सैम बिलिंग्स केकेआर के लिए अपना डेब्यू मैच खेलेंगे. 


केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई को पहले बैटिंग के लिए इनवाइट किया है. सीएसके ने प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और अनुभवी रॉबिन उथप्पा को शामिल किया है. जबकि गेंदबाजों की बात करें मिशेल सेंटनर और एडम मिल्ने को जगह मिली है. भारतीय गेंदबाज तुषार देशपांडे भी इस सीजन का पहला मैच खेलेंगे.


अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. उनके साथ-साथ वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा भी पहला मैच खेलेंगे. शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.


प्लेइंग इलेवन -


कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती


चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे






यह भी पढ़ें : IPL 2022 का खिताब जीत सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, इन तीन वजहों से टीम का रास्ता होगा आसान