CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को दिया 132 रनों का लक्ष्य, धोनी ने जड़ा नाबाद अर्धशतक
आईपीएल 2022 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान धोनी ने नाबाद अर्धशतक जड़ा.
आईपीएल 2022 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई की शुरुआत खराब रही. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान रविंद्र जडेजा की साझेदारी ने टीम को 131 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. धोनी ने दमदार बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उमेश यादव और आंद्रे रसेल ने शानदार गेंदबाजी की. उमेश ने दो विकेट और रसेल ने एक विकेट अपने नाम किया.
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही. ओपनर खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ शून्य पर आउट हुए. जबकि डेवोन कॉनवे महज 3 रन बनाकर चलते बने. उमेश यादव ने इन दोनों खिलाड़ियों को आउट किया. अनुभवी खिलाड़ी रोबिन उथप्पा ने 28 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के जड़े. जबबकि अंबाती रायडू 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. रायडू ने 17 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और एक चौका जड़ा.
ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे कुछ खास नहीं कर पाए. वे आंद्रे रसेल की गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. अंत में धोनी और जडेजा की साझेदारी ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. धोनी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा. धोनी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए. जबकि जडेजा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की. उमेश ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि वरुण ने 4 ओवरों में 23 रन देकर एक विकेट लिया. सुनील नरेन ने 4 ओवरों में 15 रन दिए. हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. शिवम मावी ने 4 ओवरों में 35 रन दिए.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: कोई चोटिल तो कोई राष्ट्रीय टीम का है हिस्सा, IPL के शुरुआती मैचों से गायब रहेंगे ये बड़े खिलाड़ी