आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में केकेआर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. जबकि रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी है. इस मुकाबले में उतरने से पहले जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे आईपीएल में कप्तान बनने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वे 200 मैच खेलने के बाद कप्तान बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 


रविंद्र जडेजा अपने आईपीएल करियर का 201वां मैच खेल रहे हैं. बतौर कप्तान यह उनका पहला मैच है. इससे पहले जडेजा ने 200 मुकाबले खेले हैं. जडेजा आईपीएल में कप्तान बनने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा के बाद दूसरे स्थान पर मनीष पांडे हैं. मनीष ने 153 मुकाबले खेले और इसके बाद कप्तान बने. 


कप्तान बनने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में तीसरे स्थान पर कायरन पोलार्ड हैं. पोलार्ड 137 आईपीएल मैच खेलने के बाद कप्तान बने थे. जबकि रविचंद्रन अश्विन 111 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं. संजू सैमसन इस मामले में पांचवें और भुवनेश्वर कुमार छठे स्थान पर हैं. संजू 107 मैच और भुवी 103 मैच खेलने के बाद कप्तान बने थे.


आईपीएल में कप्तान बनने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी -



  • 200 रविंद्र जडेजा

  • 153 मनीष पांडे

  • 137 कायरन पोलार्ड

  • 111 रविचंद्रन अश्विन

  • 107 संजू सैमसन

  • 103 भुवनेश्वर कुमार



यह भी पढ़ें : IPL 2022 का खिताब जीत सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, इन तीन वजहों से टीम का रास्ता होगा आसान