CSK vs KKR: कोलकाता ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज, चेन्नई को 6 विकेट से हराया
IPL 2022, CSK vs KKR: चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 132 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कोलकाता ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
कोलकाता की टीम को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी. 19वां ओवर एडम मिल्ने ने किया. पहली गेंद पर सिंगल दूसरी गेंद पर 2 रन मिले. तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर कोलकाता को जीत दिला दी. केकेआर ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर आईपीएल 2022 की धमाकेदार शुरुआत की है. कोलकाता की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट लिए और मिचेल संटनर को एक विकेट मिला.
ड्वेन ब्रावो की अच्छी गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने सैम बिलिंग्स को 25 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. ब्रावो का यह तीसरा विकेट है. हालांकि कोलकाता की टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है और अब चेन्नई के हाथ से मैच लगभग निकल चुका है. अब बल्लेबाजी करने शेल्डन जेक्सन आए हैं. अब कोलकाता को जीत के लिए केवल 6 रन चाहिए. 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 126/4
रविंद्र जडेजा अपना आखिरी ओवर करने आए और इस ओवर में सैम बिलिंग्स ने लंबा छक्का जड़ दिया. कोलकाता के बल्लेबाजों ने इस ओवर से 9 रन बटोरे और अब जीत के लिए उन्हें केवल 10 रनों की दरकार है. 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 122/3
ड्वेन ब्रावो को एक बार फिर गेंदबाजी पर लगाया गया, लेकिन उनका यह ओवर कुछ खास नहीं रहा. सैम बिलिंग्स ने चौथी गेंद पर चौका लगा दिया. ब्रावो के इस ओवर से 9 रन आए. कोलकाता ने मैच पर शिकंजा कस दिया है और अब चेन्नई के लिए वापसी की राह बेहद मुश्किल हो गई है. 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 113/3
एक बार फिर चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए. सैम बिलिंग्स ने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर कोलकाता का स्कोर 100 पर पहुंचाया. बल्लेबाजों ने जडेजा के इस ओवर में छह सिंगल बटोरे. धीरे-धीरे केकेआर की टीम अपने लक्ष्य के करीब पहुंचती जा रही है. 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 104/3
मिचेल सैंटनर का यह ओवर किफायती रहा और उन्होंने केवल 5 रन दिए. यह मैच बेहद रोमांचक हो गया है लेकिन अब भी कोलकाता का पलड़ा भारी है क्योंकि उसके पास सात विकेट शेष हैं. केकेआर को जीत के लिए 36 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है और क्रीज पर श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. 14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 98/3
रहाणे के आउट होने के बाद कोलकाता के बल्लेबाज दबाव में आ गए हैं और रविंद्र जडेजा के इस ओवर में केवल 3 रन ही बटोर सके. चेन्नई अभी भी इस मैच में वापसी कर सकती है, लेकिन उसे कुछ और विकेट हासिल करने होंगे. जबकि कोलकाता लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई है. 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 93/3
मिचेल सैंटनर के इस ओवर में चेन्नई को बड़ी सफलता मिली. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे 44 रनों के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे. अब बल्लेबाजी करने सैम बिलिंग्स आए हैं. दूसरे छोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर टिके हुए हैं. लगातार विकेट गिरने से कोलकाता पर थोड़ा दबाव बढ़ा है और चेन्नई ने मैच में वापसी की है. 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 90/3
चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा इस ओवर में गेंदबाजी करने आए. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन चौथी गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने रिवर्स स्वीप लगाकर गेंद को सीमा रेखा के पार 4 रनों के लिए भेजा. जडेजा के ओवर से 7 रन आए. 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 83/2
ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई को एक और सफलता दिला दी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे नितीश राणा को 21 रनों के निजी स्कोर पर अंबाती रायुडू के हाथों कैच करा दिया. अब बल्लेबाजी करने कप्तान श्रेयस अय्यर आए हैं, जबकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे टिके हुए हैं. 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 76/2
मिचेल सैंटनर के इस ओवर की शुरुआत नितीश राणा ने छक्का लगाकर की. इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों ने 5 सिंगल भी बटोरे. अजिंक्य रहाणे 30 और नितीश राणा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर तेजी से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. 9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 70/1
चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करने शिवम दुबे आए और नितीश राणा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. राणा ने पहली और चौथी गेंद पर चौका लगाया. शिवम दुबे ने इस ओवर में कई अतिरिक्त रन भी दिए. चेन्नई को मैच में वापसी करने के लिए कुछ और विकेट हासिल करने होंगे. शिवम दुबे के ओवर में 15 रन आए. 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 59/1
चेन्नई ने गेंदबाजी में बदलाव किया और ड्वेन ब्रावो को अटैक पर लगाया. ब्रावो ने कप्तान का भरोसा बरकरार रखा और पहले ही ओवर में वेंकटेश अय्यर को 16 रनों के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों कैच करा दिया. अब बल्लेबाजी करने नितीश राणा आए हैं. ब्रावो ने इस ओवर में केवल 1 रन दिया और 1 विकेट हासिल किया. 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 44/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मिचेल सैंटनर को अटैक पर लगाया गया. उनके ओवर की पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने चौका जड़ दिया. सैंटनर के इस ओवर से 8 रन आए. 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 43/0
चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे अपना तीसरा ओवर करने आए. उनका यह ओवर काफी महंगा रहा. दूसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने चौका लगाया तो पांचवी गेंद पर रहाणे ने चौका जड़ दिया. केकेआर के बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 35/0
अजिंक्य रहाणे ने एडम मिल्ने के इस ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. रहाणे ने चौथी गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर लंबा छक्का जड़कर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 25/0
चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे अपना दूसरा ओवर करने आए. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने चौका जड़ दिया. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं क्योंकि टारगेट बहुत बड़ा नहीं है. 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 15/0
चेन्नई की तरफ से दूसरा ओवर एडम मिल्ने ने किया. इस ओवर में कोलकाता के बल्लेबाज बेहद संभलकर खेले और केवल 2 रन बनाए. 2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 8/0
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 132 रनों के टारगेट को चेज करने के लिए उतर चुकी है. केकेआर की तरफ से अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने ओपनिंग की. चेन्नई की तरफ से पहला ओवर तुषार देशपांडे ने डाला. ओवर की पांचवीं गेंद पर रहाणे ने चौका लगाया. 1 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 6/0
चेन्नई की टीम ने आखिरी ओवर में बढ़िया प्रदर्शन किया. आंद्रे रसेल के इस ओवर में पहले धोनी ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौके लगाए. फिर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने छक्का लगाकर स्कोर को 130 के पार पहुंचा दिया. चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए हैं. चेन्नई की तरफ से एमएस धोनी ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान जडेजा ने नाबाद 26 रन बनाए. चेन्नई की टीम ने आखिरी तीन ओवर में 47 रन बटोरे. केकेआर को जीत के लिए 132 रन बनाने होंगे. केकेआर की तरफ से उमेश यादव ने 2 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और आंद्र रसेल को एक-एक विकेट मिला.
शिवम मावी के इस ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर चेन्नई के स्कोर को 100 पर पहुंचाया. पांचवीं गेंद पर धोनी ने चौका जड़ दिया. इसके बाद मावी ने नो बॉल डाली और धोनी ने छक्का जड़ दिया. इसी के साथ धोनी और जडेजा के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 113/5
आंद्रे रसेल के इस ओवर में एमएस धोनी ने पहली, चौथी और आखिरी गेंद पर चौका लगाया. यह ओवर चेन्नई के लिए काफी बढ़िया रहा और धोनी ने काफी रन बटोरे. रसेल के इस ओवर से 14 रन मिले. 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 98/5
सुनील नरेन ने अपने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और चेन्नई के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया. धोनी और जडेजा जैसे दिग्गज एक-एक रन के लिए जूझ रहे हैं. 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 84/5
चेन्नई को शुरुआती झटके देने वाले उमेश यादव अपना आखिरी ओवर करने आए. ओवर की तीसरी गेंद पर एमएस धोनी ने चौका लगाया. हालांकि चेन्नई की टीम का स्कोर अब भी काफी कम है. जडेजा और धोनी से सभी की उम्मीदें हैं. 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 81/5
महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की पारी को संभाल लिया है. सुनील नरेन ने इस ओवर में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और केवल 4 रन दिए. 15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 73/5
रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी धीमे व संभलकर खेल रहे हैं. यह चेन्नई की शानदार जोड़ी है और अगर यह आखिर तक क्रीज पर रही, तो टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकती है. जडेजा इस वक्त 11 और धोनी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. एक बार फिर शिवम मावी को गेंदबाजी के लिए लगाया गया, जिसमें बल्लेबाज केवल 3 रन ही बटोर सके. 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 69/5
आंद्रे रसेल अपना दूसरा ओवर करने आए. पिछले ओवर में उन्हें एक सफलता मिली थी. इस ओवर में भी रसेल ने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को कोई बड़ा शॉट खेलने का मौका नहीं दिया. 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 66/5
लगातार विकेट गिरने की वजह से चेन्नई की टीम काफी दबाव में आ गई है. धोनी और जडेजा संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी की और ओवर में केवल 3 रन आए. 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 64/5
चेन्नई की टीम को एक और झटका लग गया है. आंद्रे रसेल को कोलकाता ने गेंदबाजी पर लगाया और उन्होंने पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे को 3 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने महेंद्र सिंह धोनी आए हैं और दूसरे छोर पर कप्तान रविंद्र जडेजा टिके हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 61/5
वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 4 रन दिए. अब रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे के ऊपर पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. देखना होगा यह दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे. 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 57/4
चेन्नई की टीम को एक और झटका लग गया है. अंबाती रायुडू 15 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. सुनील नरेन के इस ओवर में केवल 3 रन आए और चेन्नई का 1 विकेट भी चला गया. अब बल्लेबाजी करने शिवम दुबे आए हैं. 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 53/4
चेन्नई को संकट से निकालने वाले रॉबिन उथप्पा अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर चकमा खा गए और केकेआर के विकेटकीपर शेल्डन जेक्सन ने स्टंपिंग कर आउट कर दिया. उथप्पा ने 28 रन बनाए. अब बल्लेबाजी करने कप्तान रविंद्र जडेजा आए हैं. 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 50/3
कोलकाता ने स्टार स्पिनर सुनील नरेन को अटैक पर लगाया. उन्होंने अपने ओवर में शानदार गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. दोनों बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. रॉबिन उथप्पा 27 और अंबाती रायुडू 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 40/2
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लगाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर अंबाती रायुडू ने चौका लगाया. वरुण ने इस ओवर में केवल 6 रन दिए. 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 35/2
उमेश यादव ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को झटका दे दिया. उमेश ने ओवर की पहली ही गेंद पर डेवोन कॉन्वे को 3 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने अंबाती रायुडू आए हैं. दूसरे छोर पर उथप्पा टिके हुए हैं. 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 29/2
शिवम मावी के इस ओवर में रॉबिन उथप्पा ने चौथी गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया और आखिरी गेंद पर बेहतरीन तरीके से चौका लगाया. उथप्पा ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है और चेन्नई की टीम अब बेहतर स्थिति में पहुंच गई है. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 28/1
पहले ओवर में विकेट हासिल करने वाले उमेश यादव एक बार फिर गेंदबाजी करने आए. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने शानदार छक्का जड़ दिया. उमेश के इस ओवर से 8 रन मिले. 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 16/1
कोलकाता की तरफ से दूसरे ओवर में शिवम मावी ने गेंदबाजी की. रॉबिन उथप्पा ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद चेन्नई की टीम दबाव में आ गई है. दोनों बल्लेबाजों की कोशिश बड़ी साझेदारी करने की है. 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 8/1
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पारी की शुरुआत की. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से उमेश यादव ने पहला ओवर किया. ओवर की तीसरी गेंद पर गायकवाड़ नितीश राणा को कैसे दे बैठे और बिना खाता खोले आउट हो गए. पहले ही ओवर में चेन्नई को बड़ा झटका लग गया. अब बल्लेबाजी करने रॉबिन उथप्पा आए हैं. 1 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 3/1
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
आईपीएल के 15वें सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी हैं.
अब तक चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 17 मुकाबलों में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि केकेआर केवल आठ मुकाबले ही जीत सकी है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज आईपीएल का 15वां सीजन शुरू हो रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें.
बैकग्राउंड
आईपीएल 2022 का आगाज आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से हो जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने बाजी मारी थी. आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत दोनों टीमें जीत के साथ करना चाहेंगी. दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर और चेन्नई की कमान रविंद्र जडेजा संभालेंगे. दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी हैं और मैच काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है.
देखें दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें अब तक 26 मैचों में आमने सामने आ चुकी हैं. इनमें 17 मुकाबलों में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि केकेआर केवल 8 मुकाबले ही जीत सकी. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए थे और सभी मैचों में चेन्नई की टीम ने बाजी मारी थी. देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2022 की शुरुआत दोनों टीमें किस तरह करेंगी.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, तुषार देशपांडे
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मोहम्मद नबी, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -