आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत आज से हो जाएगी. पहला मैच शनिवार शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी ने टूर्नामेंट शुरू होने से 2 दिन पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और अब रविंद्र जडेजा चेन्नई की अगुवाई करेंगे. दूसरी तरफ केकेआर की कमान युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और पहला मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. सीजन के पहले मैच में कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. चलिए उन पर एक नजर डाल लेते हैं.


1. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 220 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4746 रन निकले हैं. धोनी ने टीम इंडिया की तरफ से 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1617 रन बनाए हैं. उन्होंने झारखंड स्टेट टीम की तरफ से भी कुछ टी-20 मुकाबले खेले. कुल मिलाकर अब तक महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टी20 करियर में कुल 347 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 6935 रन बनाए हैं. अगर धोनी कोलकाता के खिलाफ 65 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लेंगे.


2. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के पास पहले मैच में इतिहास रचने का मौका है. अब तक चेन्नई के इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल में 151 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 167 विकेट चटकाए हैं. अगर ब्रावो कोलकाता के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेने में कामयाब हुए, तो वे आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. आईपीएल में सबसे ज्यादा 170 विकेट लसिथ मलिंगा के हैं, लेकिन वे रिटायर हो चुके हैं.


3. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन के पास भी आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. सुनील नरेन ने अब तक आईपीएल में 143 विकेट चटकाए हैं. अगर वे पहले मैच में 7 विकेट लेने में कामयाब हुए, तो उनके आईपीएल में 150 विकेट पूरे हो जाएंगे. अब तक लसिथ मलिंगा (170), ड्वेन ब्रावो (167), अमित मिश्रा (166), पीयूष चावला (157) और हरभजन सिंह (150) इस लिस्ट में शामिल हैं.


यह भी पढ़ेंः


IPL 2022: आज CSK vs KKR मैच के साथ होगी IPL के 15वें सीजन की शुरुआत, ऐसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड


IPL 2022 Prize Money: 15वें सीजन में करोड़ों की इनामी राशि होगी दांव पर, जानिए किसे-कितना मिलेगा पैसा