आईपीएल में कई सालों तक अपनी शानदार बल्लेबाजी से धमाका करने वाले सुरेश रैना को पिछले दिनों मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा. लंबे समय तक चेन्नई से जुड़े होने के बावजूद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और यही वजह रही कि वे अब शायद ही मैदान पर लौटें. इधर चेन्नई की शुरुआत सुरेश रैना की बिना बेहद खराब हुई है और सीजन में अब तक टीम ने तीनों मुकाबले गंवा दिए हैं. इससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या टीम को सुरेश रैना की कमी खल रही है? चलिए कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं.


चेन्नई की टीम आईपीएल का खिताब अब तक 4 बार अपने नाम कर चुकी है. पिछले सीजन में भी चेन्नई टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी. हर बार जब भी टीम ने सफलता हासिल की थी, तब सुरेश रैना का साथ उसे बखूबी मिला. लेकिन जब-जब सुरेश रैना टीम के साथ नहीं रहे तब टीम को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है. सुरेश रैना अपने निजी कारणों की वजह से साल 2020 में भी आईपीएल नहीं खेले थे. तब भी चेन्नई का बुरा हाल हुआ था. इस बार भी रैना टीम के साथ नहीं हैं, क्या टीम को एक बार फिर इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा?


साल 2020 में आईपीएल यूएई में खेला गया था और तब रैना ने निजी कारणों की वजह से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था. उस सीजन में चेन्नई की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम ने 14 मुकाबलों में से केवल 6 मैचों में जीत हासिल की थी. इतना ही नहीं, टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस बार भी बिना रैना के टीम की हालत कुछ अच्छी नहीं लग रही. सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि चेन्नई का हाल 2020 की तरह हो सकता है. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि टीम आगे के मैचों में कैसा प्रदर्शन करेगी. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद कप्तानी पर उठे सवाल, रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे


IPL 2022: पंजाब किंग्स का विस्फोटक ऑलराउंडर रोहित शर्मा का हुआ फैन, कहा- हिटमैन की तरह खेलने की इच्छा