CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने 54 रनों से दर्ज की शानदार जीत, चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के 11वें मैच में 54 रनों से हरा दिया है. चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार है.
LIVE
Background
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी कर ली है. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं. इसमें शिखर धवन के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. कोहली ने चेन्नई के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. यह रिकॉर्ड धवन अपने नाम कर सकते हैं. इस मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा.
अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम की इस सीजन में खराब शुरुआत हुई है. सीएसके को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर ने वह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. जबकि दूसरे मैच में सीएसके को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 6 विकेट से हराया था. लेकिन इस मुकाबले में सीएसके जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी.
पंजाब किंग्स की बात करें तो उसकी शुरुआत अच्छी रही है. पंजाब ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में पंजाब को 206 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया था. हालांकि पंजाब को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हराया था.
अगर आईपीएल 2022 की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो चेन्नई 8वें स्थान पर है. जबकि पंजाब 7वें नंबर पर है. पॉइंट टेबल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है. राजस्थान ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है.
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया. चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार है.