आईपीएल में आज मजबूत टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई का सफर इस सीजन में अब तक अच्छा नहीं रहा है और आईपीएल इतिहास में पहली बार टीम ने सीजन के शुरुआती दो मैच गंवा दिए हैं. पंजाब की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की थी और पहला मुकाबला जीता था. लेकिन पिछले मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमों के लिए मुकाबला काफी अहम है. 


1. इस मैच में चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. धोनी ने पहले मुकाबले में 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में 16 रन बनाकर नाबाद रहे. एक बार फिर धोनी का बल्ला इस मैच में गरज सकता है. धोनी के करियर का यह 350वां टी-20 मुकाबला भी होगा. 


2. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का बल्ला भी इस सीजन में अच्छा चल रहा है. पहले मैच में उथप्पा ने 28 रन बनाए थे जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने 27 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली थी. एक बार फिर उनसे टीम को दमदार शुरुआत की उम्मीद होगी.


3. पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पहले मुकाबले में 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि वे दूसरे मैच में केवल 16 रन ही बना पाए. धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं और उनसे चेन्नई के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद है.


4. पंजाब के खिलाड़ी भानुका राजपक्षे इस सीजन में अब तक काफी हिट साबित हुए हैं. पहले मैच में उन्होंने 43 रन बनाए थे तो दूसरे मुकाबले में महज 9 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अब तक उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है. वे टीम के टॉप स्कोरर बनकर उभरे हैं. 


यह भी पढ़ेंः CSK vs PBKS: चेन्नई और पंजाब की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव, इन खिलाड़ियों का कट सकता है 'पत्ता'


IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स