CSK vs PBKS: चेन्नई की लगातार तीसरी हार के बाद क्या बोले कप्तान रविंद्र जडेजा?
IPL 2022, CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और टीम 126 रनों पर ऑल आउट हो गई. चेन्नई की टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को रविवार शाम खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल के 15वें सीजन में टीम की यह लगातार तीसरी हार है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 181 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन चेन्नई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 126 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस मैच में चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा अपना खाता तक नहीं खोल सके. उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया. चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. जबकि धोनी ने 23 रनों की पारी खेली.
मैच गंवाने के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा निराश नजर आए और उन्होंने बल्लेबाजों के फ्लॉप शो को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया और युवा खिलाड़ियों को लगातार सपोर्ट करने की बात कही. जडेजा ने शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी की जमकर तारीफ की. रविंद्र जडेजा ने कहा, "हमने पावरप्ले में बहुत सारे विकेट गंवाए, हमें पहली गेंद से गति नहीं मिली. हमें बेहतर होने और मजबूत होने के लिए एक रास्ता खोजने की जरूरत है." लगातार तीन मैचों में फ्लॉप रहने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर जडेजा ने कहा, "हमें उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत है, हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है. हम सभी जानते हैं कि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. हम निश्चित रूप से उनका समर्थन करेंगे और मुझे यकीन है कि वह अच्छा करेंगे."
चेन्नई के कप्तान ने युवा शिवम दुबे की 30 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी पर कहा, "वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आज अच्छी बल्लेबाजी की, जिसे दिमाग के अच्छे फ्रेम में रखना महत्वपूर्ण होगा. निश्चित रूप से हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे, कड़ी मेहनत करेंगे और मजबूत होकर वापसी करेंगे." सीएसके सीजन की लगातार तीसरी हार के बाद अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. चेन्नई 9 अप्रैल को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगला मैच खेलेगी.
यह भी पढ़ेंः CSK vs PBKS: ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को छोड़ा पीछे