आईपीएल 2022 में बीते दिन चेन्नई (CSK) और पंजाब (PBKS) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें पंजाब की टीम ने 54 रनों से जीत हासिल कर ली. इस सीजन में चेन्नई की टीम अब तक तीनों मैच हार चुकी है. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब चेन्नई की शुरुआत इस तरह हुई है. पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 181 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन चेन्नई 18 ओवर में 126 रनों पर ऑल आउट हो गई. मैच गंवाने के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा निराश नजर आए और उन्होंने बल्लेबाजों के फ्लॉप शो को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. चेन्नई की हार के 5 बड़े कारण जान लेते हैं. 


1. चेन्नई को 181 रनों का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन चेन्नई ने पावर प्ले में अपने 4 विकेट गंवा दिए. जिससे टीम पर काफी दबाव आ गया और बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन लौट गए. इस बात को खुद कप्तान जडेजा ने भी माना. जडेजा ने मैच के बाद कहा कि चेन्नई ने पावरप्ले में बहुत सारे विकेट गंवाए और टीम को शुरुआत से ही गति नहीं मिली. 


2. लगातार तीसरे मैच में भी चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई. ऋतुराज गायकवाड़ 1 रन बनाकर आउट हो गए, तो रॉबिन उथप्पा केवल 13 रन बना सके. इसकी वजह से टीम को दमदार शुरुआत नहीं मिल सकी. ऐसा ही कुछ पहले के मैच में भी देखने को मिला था. 


3. टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरफ फ्लॉप नजर आया. मोईन अली और रविंद्र जडेजा बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि अंबाती रायडू महज 13 रनों का योगदान ही दे सके. शिवम दुबे ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला, लेकिन धोनी 23 रन बना सके. फिर ब्रावो भी बिना खाता खोले आउट हो गए. कुल मिलाकर बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. 


4. चेन्नई की गेंदबाजी में भी पंजाब के खिलाफ धार नजर नहीं आई. पिछले मैच में फ्लॉप रहे मुकेश चौधरी का प्रदर्शन एक बार फिर खराब रहा. चौधरी ने 4 ओवर में 52 रन लुटाए. उनके अलावा ड्वेन ब्रावो भी महंगे रहे और 3 ओवर में 32 रन दिए. क्रिस जॉर्डन के अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका और विपक्षी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. 


5. चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा एक बार फिर अच्छी प्लेइंग इलेवन बनाने में नाकाम रहे. टीम का संतुलन पंजाब की अपेक्षा कमजोर दिखा और यही वजह रही कि तीसरे मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. अगले मैच में जडेजा को बड़े बदलाव करने होंगे, ताकि टूर्नामेंट में आगे पहुंचा जा सके.


यह भी पढ़ेंः CSK vs PBKS: चेन्नई की लगातार तीसरी हार के बाद क्या बोले कप्तान रविंद्र जडेजा?


CSK vs PBKS: जीत की पटरी पर लौटी पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार