आईपीएल में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला गया. हैदराबाद की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया और चेन्नई को सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में चेन्नई के ज्यादातर बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे और टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 154 रन ही बना सकी. इसके जवाब में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 17.4 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ लगातार चौथे मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए.
नटराजन ने यॉर्कर पर बिखेरीं गायकवाड़ की गिल्लियां
टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. रुतुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा ओपनिंग करने आए. चेन्नई को पहला झटका चौथे ओवर में लगा जब रॉबिन उथप्पा (15) आउट हो गए. हैदराबाद की तरफ से छठवां ओवर करने टी नटराजन आए. उन्होंने पहली ही गेंद यॉर्कर डाली, जिस पर गायकवाड़ पूरी तरह चूक गए और गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी. गायकवाड़ इस मैच में भी केवल 16 रन ही बना सके. गायकवाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अब तक ऐसा रहा गायकवाड़ का प्रदर्शन
गायकवाड़ ने इस सीजन की शुरुआत निराशाजनक की थी और पहले मुकाबले में वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. दूसरे मैच में वे केवल 1 रन बना सके और तीसरे मुकाबले में भी एक ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए. चौथे मैच में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे केवल 16 रन बना सके. पिछले सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले गायकवाड़ इस सीजन में अब तक पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. अगर अगले कुछ मैच में उनका बल्ला नहीं चला तो टी20 विश्व कप की टीम में पहुंचने का सपना भी टूट सकता है.
यह भी पढ़ेंः IPL के दूसरे हफ्ते में तीन खिलाड़ियों ने किया चौंकाने वाला प्रदर्शन, जानिए कौन-कौन हैं इसमें शामिल
इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद हुए कैफ, कहा- दुनिया में उनसे खतरनाक गेंदबाज कोई नहीं