Daniel Sams Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 में पहली जीत दर्ज की. राजस्थान ने 159 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा. जबकि अंत में डेनियल सैम्स ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. सैम्स के छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसको लेकर फैंस कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.


राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 158 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 19.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. जबकि अंत में टिम डेविड ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. वहीं डेनियल सैम्स ने अंत में छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. उन्होंने कुलदीप सेन के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. इसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. 


गौरतलब है कि मुंबई के लिए आईपीएल का यह सीजन बहुत खराब रहा. टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की. अहम बात यह रही कि 30 अप्रैल को रोहित शर्मा का जन्मदिन भी था. रोहित के जन्मदिन के मौके पर मुंबई ने आईपीएल 2022 की पहली जीत दर्ज की. सोशल मीडिया पर फैंस रोहित के बर्थडे और मुंबई की जीत को जोड़कर देख रहे हैं. इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं.






यह भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई इंडियंस को इस खिलाड़ी ने दिलाई पहली जीत, ताबड़तोड़ बैटिंग से जड़ा था अर्धशतक


IPL 2022: मुंबई की जीत के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल, इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ कंफर्म!