David Miller and Rahul Tewatia: आईपीएल 15 (IPL 15) में अभी तक गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेलें है. इस दौरान उन्होंने 8 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा उन्हें सिर्फ एक ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के शानदार प्रदर्शन में सबसे ज्यादा योगदान राहुल तेवतिया और डेविड मिलर है. एक फिनिशर के रूप में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. 


RCB के खिलाफ दिलाई है टीम को जीत 


गुजरात को बैंगलोर के खिलाफ जीत दिलाने में भी सबसे ज्यादा योगदान डेविड मिलर और राहुल तेवतिया का रहा है. एक समय गुजरात की टीम 4 विकेट पर 96 रन बना कर संघर्ष कर रही थी. इस दौरान टीम को जीत के लिए 42 गेंद में 75 रन चाहिए थे. जिसके बाद इस जोड़ी ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया और पांचवें विकेट के लिए 40 गेंद में नाबाद 79 रन की पार्टनरशिप कर गुजरात को आठवीं जीत दिला दी. 


टीम के लिए बने है संकटमोचक 


ये पहला मौका नहीं है, जब इन दोनों ने टीम को जीत दिलाई है. इस सीजन के पहले मैच में भी दोनों ने सुपर जायंट्स के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद में नाबाद 60 रन की पार्टनरशिप की थी. इसके अलावा चेन्नई के खिलाफ मैच में भी दोनों ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी और 28 गेंद में 39 रन जोड़कर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी.इसके अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 5 गेंद में 18 रन बना कर टीम को जीत दिला दी थी. इस सीजन में इस जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को चार मैचों में जीत दिलाई है. 


इस सीजन में मिलर ने 9 मैच में 276 रन बनाए हैं. जबकि राहुल तेवतिया ने 179 रन बनाए हैं. इसके अलावा दोनों का स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर है. 


ये भी पढ़ें- 


IPL 2022: युजवेंद्र का अंपायर ने तोड़ा दिल तो सूर्यकुमार ने लगाया गले, वीडियो में देखें चहल ने कैसे किया रिएक्ट


IPL 2022: जडेजा के कप्तानी छोड़ने पर बोले ग्रीम स्वान- टीम के हित में लिया फैसला