दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने बुधवार को पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे गुरुवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होंगे. यह दिल्ली के लिए अच्छी खबर है, जो शनिवार को पुणे में गुजरात टाइटंस के हाथों 14 रन की हार से उबरने की कोशिश कर रही है.


वॉटसन ने कहा, "डेविड वॉर्नर अब निश्चित रूप से अपनी क्वोरंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं और कल रात के मैच के लिए उपलब्ध है, जो बहुत रोमांचक होने वाला है. भारत में आने के बाद से पिछले कुछ हफ्तों में एनरिक नॉर्टजे अविश्वसनीय रूप से अपनी चोट से रिकवरी कर रहे हैं."


वॉटसन ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मिचेल मार्श का लखनऊ के खिलाफ मैच के लिए चयन पर संदेह है क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों के लिए प्रशिक्षण के दौरान चोट से अभी भी जूझ रहे हैं.


दिल्ली के सभी खिलाड़ी अब टीम के बायो बबल में मौजूद हैं. वॉटसन को लगता है कि अब सहयोगी स्टाफ के लिए चुनौती बाकी टूर्नामेंट के लिए सही संयोजन तय करने की होगी. उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए कोचिंग में और चयन के दृष्टिकोण से सबसे बड़ी चुनौती है कि एक सुपर टीम बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए सही भूमिकाएं तय करनी होगी, जिस तरह से हर कोई शानदार प्रदर्शन कर रहा है."


गौरतलब है कि इस सीजन में दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही थी. टीम ने मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में 4 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली को गुजरात ने 14 रनों से हराया था. दिल्ली का अगला मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स से है.


यह भी पढ़ें : KKR vs MI: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो सकता है यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी


Watch: युजवेंद्र चहल ने झटका डेविड विली का विकेट तो खुशी से झूम उठीं धनश्री, देखिए जश्न का अनोखा तरीका