David Warner Records: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मैच में स्टार सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) एक बार फिर से अपने रंग में दिखे और एक विस्फोटक पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वॉर्नर आईपीएल में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 


KKR के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 26 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने आठ चौके लगाए. हालांकि वो अपना अर्धशतक नहीं बना पाए और उमेश यादव की गेंद पर सुनील नरेन को कैच दे बैठे. हालांकि अपनी इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो आईपीएल में दो टीमों के लिए 1000 रन से ज्यादा बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ 22 पारियों में 1005 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने KKR के खिलाफ 26 मैचों में 1008 रन बनाएं हैं. 


इस सीजन में कमाल का रहा है प्रदर्शन 


अगर इस सीजन में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में अभी तक उन्होंने सिर्फ 5 ही मैच खेलें हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 219 रन निकले हैं. उनका औसत 54.75 का रहा है. जबकि उन्होंने तीन अर्धशतक भी बनाएं हैं. इसके अलावा इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 157.53 का रहा है. 


यह भी पढ़ें :


KKR vs DC: फिंच को पहले मिला जीवन दान और अगली ही गेंद पर चेतन सकारिया ने उखाड़ दिए स्टम्स, देखें वीडियो


KKR vs DC: केकेआर के लिए डेब्यू मैच खेल रहे बाबा इंद्रजीत और हर्षित राणा, जानें कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन