IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े डेविड वॉर्नर, REELS बनाने के लिए मांगे सुझाव, सोशल मीडिया पर शेयर किया मज़ेदार पोस्ट
आईपीएल के शुरुआती मैचों में कई विदेशी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वजह से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे, जो अब धीरे-धीरे अब अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
![IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े डेविड वॉर्नर, REELS बनाने के लिए मांगे सुझाव, सोशल मीडिया पर शेयर किया मज़ेदार पोस्ट IPL 2022 David Warner Joined the Delhi Capitals after two matches Warner asked suggestions to make reels on Social media IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े डेविड वॉर्नर, REELS बनाने के लिए मांगे सुझाव, सोशल मीडिया पर शेयर किया मज़ेदार पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/ec4e0ac373b589d42e831b53f4079ba1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 की शुरुआत कई दिन पहले ही हो चुकी है, लेकिन कई विदेशी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वजह से टूर्नामेंट से दूर थे. अब ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए भारत आ चुके हैं और अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने जानकारी दी है कि उसके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टीम से जुड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले दिनों पाकिस्तान के दौरे पर गई थी और इस वजह से आईपीएल के शुरुआती मैचों में वॉर्नर समेत तमाम खिलाड़ी नहीं खेल पाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टीम से जुड़ चुके हैं और वे मुंबई आ गए हैं. दिल्ली ने इंस्टाग्राम पर डेविड वॉर्नर का एक फोटो शेयर किया और लिखा, " बस आपका ही इंतजार था डेविड भाई. वेलकम बैक होम टू डीसी." दिल्ली कैपिटल्स की इस पोस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि जल्द ही डेविड वॉर्नर मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तहलका मचाते हुए नजर आएंगे.
View this post on Instagram
डेविड वॉर्नर ने मजाकिया अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, " मैं वापस आकर खुश हूं और खेलने के लिए तैयार हूं. मुझे अभी रील बनाने के लिए कुछ सुझाव चाहिए और इसे ज्वाइन करने के लिए कुछ खिलाड़ियों की भी जरूरत है." उनका यह रिप्लाई आने के बाद क्रिकेट फैंस मजाकिया अंदाज में इसको लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं और इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं.
डेविड वॉर्नर आईपीएल में लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे थे. लेकिन पिछले सीजन में हैदराबाद ने उनसे कप्तानी छीन ली और फिर उन्हें रिलीज भी कर दिया. कुछ महीने पहले आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया था. डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं और उनके नाम आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बेहतरीन रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई के लिए अर्धशतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के पास नहीं है घर, कहा- IPL सैलरी से पूरा होगा सपना
IPL 2022: कोच महेला जयवर्धने ने बताया मुंबई इंडियंस की हार का कारण, लगातार दो मैच हारी है टीम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)