IPL 2022: 400 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी वॉर्नर की बेटियों ने लगाई उनकी क्लास, पूछा- क्यों नहीं लगा पा रहे हैं शतक
सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में सबसे अधिक 432 रन बनाए हैं.
![IPL 2022: 400 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी वॉर्नर की बेटियों ने लगाई उनकी क्लास, पूछा- क्यों नहीं लगा पा रहे हैं शतक IPL 2022: David Warner reveals his daughters were ANGRY asked Why can’t you get a hundred IPL 2022: 400 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी वॉर्नर की बेटियों ने लगाई उनकी क्लास, पूछा- क्यों नहीं लगा पा रहे हैं शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/07bd3e533061d250596118bfab8e4910_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में सबसे अधिक 432 रन बनाए हैं. हालांकि इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर का घर पर उस तरह का स्वागत नहीं हुआ है, जिस तरह की उम्मीद जा रही थी. बल्कि उनकी बेटियों ने उनकी क्लास लगा दी है. वो डेविड वॉर्नर के शतक ना बना पाने की वजह से गुस्सा हैं. बता दें कि वॉर्नर ने आईपीएल के 15वें सीजन में 5 अर्धशतक लगाए हैं.
वॉर्नर ने कही ये बात
एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में वॉर्नर ने कहा कि ये सच में काफी मुश्किल हैं क्योंकि जब आप घर वापस आते हैं तो वो (वॉर्नर की तीनों बेटियां) मेरे से यही पूछती हैं कि मैं आईपीएल में शतक क्यों नहीं बना पाया. अब मैं उन्हें ये बात कैसे समझाऊं कि ये इतना आसान नहीं हैं.
वॉर्नर का जल्दी आउट होना नहीं पसंद
वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने भी एक इंटरव्यू में इसी बात को कहा था. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटियों को वॉर्नर का जल्दी आउट होना नहीं पसंद हैं. मेरे लिए उन्हें ये सब समझाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है. मैं उन्हें बताती हून कि भले ही वो शतक नहीं लगा पाएं हैं, लेकिन उन्होंने टीम के लिए एक अहम पारी खेली है. लेकिन बेटियां चाहती हैं कि वो मैच में शतक बनाए.
दिल्ली नहीं बना पाई थी प्लेऑफ में जगह
इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में नहीं बना पाई थी. दिल्ली को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हराना था. हालांकि इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में अच्छा रहा है. पिछले साल और 2020 में दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. वहीं, 2020 में टीम फाइनल भी खेली थी. मगर वो खिताब जीतने से चूक गए थे. इस दौरान भी उन्हें मुंबई ने ही हराया था.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)