(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DC vs LSG: लखनऊ के खिलाफ किन कारणों से हारी दिल्ली कैपिटल्स? यहां समझें
IPL में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया.
IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुरुवार को हुए मुकाबले में DC को आखिरी ओवर में 6 विकेट से मात दी. इस सीजन में खेले गए तीन मुकाबलों में दिल्ली की यह दूसरी हार है. मैच में दिल्ली ने पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह इस शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा सके. पूरे मैच में लखनऊ की टीम दिल्ली पर हावी नजर आई. ऐसा क्यों हुआ और दिल्ली ने यह मैच कैसे गंवाया, 5 प्वाइंट्स में समझें...
1. पृथ्वी शॉ की 34 गेंद पर 61 रन की पारी ने दिल्ली को एक तेज शुरुआत दी थी. लेकिन उन के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में रन नहीं बना सका. हालत यह थे कि पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी में 61 रन पृथ्वी के थे. उनके आउट होने के बाद रन की गति एकदम धीमी हो गई. डेविड वॉर्नर और रोवमेन पॉवेल ने गेंदें ज्यादा खेलीं और रन कम बनाए. ऋषभ पंत और सरफराज खान भी तेजी से रन नहीं बना सके.
2. LSG के तेज गेंदबाज आवेश खान और जेसन होल्डर ने दिल्ली की पारी के आखिरी तीन ओवर बेहद ही लाजवाब फेंके. इन तीन ओवर्स में महज 19 रन आ सके यानी आखिरी ओवरों में 6 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन आए. इस कारण दिल्ली की टीम उम्मीद के हिसाब से एक अच्छा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. यहां अगर 15 से 20 रन और आ जाते तो मैच पलट सकता था.
3. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने बेहद मजबूत शुरुआत की. पहले विकेट के लिए डी कॉक और केएल राहुल के बीच 73 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के बाद लक्ष्य बेहद आसान हो गया.
4. दिल्ली की टीम के लीड गेंदबाज एनरिक नॉर्टे ने इस मैच से वापसी तो की लेकिन उनकी जमकर धुनाई हुई. उन्होंने 2.2 ओवर में 35 रन लूटाए. वह सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए.
5. मुंबई में हो रहे मुकाबलों में टॉस एक बड़ा फैक्टर रहा है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन रही है क्योंकि बाद में गेंदबाजी करने में ओस के कारण तकलीफों का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस मैच में इतनी ओस नहीं थी, फिर भी टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करना दिल्ली को भारी पड़ा.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा
विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट