(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DC vs LSG: दिल्ली की हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कहां रह गई कमी, गेंदबाजों के लिए भी कही खास बात
IPL में शुक्रवार रात को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया.
IPL में शुक्रवार रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने थी. इस मुकाबले में LSG ने DC को 6 विकेट से मात दी. पूरे मैच में लखनऊ की टीम दिल्ली पर भारी नजर आई. हालांकि आखिरी में मुकाबला रोचक हो गया, जिसमें आयुष बदोनी ने अंतिम ओवर में चौका और छक्का जड़कर लखनऊ को जीत दिला दी. इस जीत के बाद जहां लखनऊ के कैंप में उत्साह का माहौल था. वहीं दिल्ली कैंप में कुछ निराशा दिखाई दी. हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि उनके गेम में कहां कमी रह गई.
ऋषभ ने कहा, 'जब ओस इस तरह की हो तो आप कोई शिकायत नहीं कर सकते. बल्लेबाजी के दौरान हमने 10 से 15 रन कम बनाए. आखिरी ओवरों में आवेश और होल्डर ने अच्छी गेंदबाजी की और मैच को उनकी ओर खींच लिया.'
लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू होने पर टीम के साथ क्या बातचीत हुई? इस सवाल के जवाब में ऋषभ ने कहा, 'हम 40वें ओवर की आखिरी गेंद तक अपना 100% देने की बात कर रहे थे चाहे फिर कुछ भी हो' ऋषभ ने यह भी कहा कि पावरप्ले ठीक था. हमें वहां विकेट नहीं मिला लेकिन बीच के ओवर्स में हमारे स्पिनर्स ने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन हमारा 10 से 15 रन कम बनाना आखिरी में हार और जीत का अंतर रहा.
आखिरी ओवर में जीती LSG
इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत अच्छी शुरुआत की लेकिन पावरप्ले के बाद टीम के एक के बाद एक तीन विकेट गिर गए. यहां से दिल्ली की रन बनाने की स्पीड कम हुई और निर्धारित 20 ओवर तक टीम महज 149 रन बना सकी. जवाब में लखनऊ ने भी बहुत अच्छी शुरुआत की और बिना किसी ज्यादा परेशानी के लक्ष्य के करीब पहुंचे. हालांकि आखिरी चार ओवर में मैच थोड़ा रोचक हो गया लेकिन दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या और आयुष बदौनी ने थोड़े-थोड़े रन बनाकर मैच को जीता दिया. लखनऊ ने यह मुकाबला 19.4 ओवर में 6 विकेट से जीता.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा
विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट