DC vs MI: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को आईपीएल का 69वां मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी. 160 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई ने 5 विकेट खोकर 19.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई के लिए इस मैच में जीत के हीरो टिम डेविड रहे, जिन्होंने 11 गेंदों में 34 रन की धुंआधार पारी खेली. उनके अलावा ईशान किशन ने 48 और ब्रेविस ने 37 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. अंत में रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों में 13 रन बना कर मुंबई को इस मैच में जीत दिला दी. इस मैच में हार के बाद दिल्ली की टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई है. जबकि बैंगलोर ने प्लेऑफ में जगह बना ली.
पंत की दो गलतियां पड़ी भारी
दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले को भले ही हार गई हो पर मुकाबले के दौरान एक समय पर टीम काफी मजबूत थी. लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की दो गलतियों ने टीम को प्लेऑफ में पहुंचने से रोक दिया. इनमें से पहली गलती है टिम डेविड का रिव्यू और दूसरी डेवाल्ड ब्रेविस का कैच. ब्रेविस के आउट होने के बाद डेविड बल्लेबाजी करने आए. पहली ही गेंद डेविड के बल्ले से लगकर पंत के हाथों में गई. गेंदबाज शार्दुल और पंत ने अपील भी कि पर पंत ने रिव्यू नहीं लिया. रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद बल्ले पर लगी थी. इस समय दिल्ली के पास 2 रिव्यू बाकी थे. इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए टिम डेविड ने 11 गेंदों पर 34 रन जड़ दिए.
ब्रेविस का कैच टपका दिया
इसके अलावा पत ने डेवाल्ड ब्रेविस का कैच भी टपका दिया. ब्रेविस जब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे इसी बीच कुलदीप की एक गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया. गेंद हवा में टंग गई, पंत इस कैच को लपने के लिए गए और उनसे कैच ड्राप हो गया. ब्रेसिस ने 33 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 1 चौका और तीन छक्के जड़े. इन्ही दो गलतियों ने दिल्ली को न सिर्फ मुकाबले से बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत
प्लेऑफ से बाहर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स से लिया आईपीएल 2018 का बदला, जानें पूरा मामला