आईपीएल में आज शाम जब दिल्ली (DC) और बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी, तब सभी की निगाहें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर टिकी रहेंगी. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह है? ऋषभ पंत का बल्ला आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ खूब रन बरसाता है. उनके पिछले आंकड़ों को आप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. पंत ने अब तक आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 148 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. एक बार फिर वह अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.


ऋषभ पंत ने अब तक आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 387 रन निकले हैं. खास बात यह है कि ऋषभ पंत ने आरसीबी के खिलाफ 43 के एवरेज से रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148 और सर्वाधिक स्कोर 85 रन रहा है. अगर आरसीबी के खिलाफ ऋषभ पंत इसी तरह की फॉर्म जारी रख पाए तो टीम इस मैच को जीत सकती है. देखने वाली बात होगी कि आरसीबी के गेंदबाज पंत को किस तरह रोकने की कोशिश करेंगे.


इस सीजन में अब तक ऋषभ पंत का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया है और उनके बल्ले से 4 मैचों में केवल 110 रन निकले हैं. पंत का हाईएस्ट स्कोर 43 रन रहा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पंत अपनी जबरदस्त फॉर्म में वापस आ पाएंगे या नहीं. वैसे पंत के पास इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका भी है. ऋषभ पंत इस मुकाबले में 12 रन बनाते ही आईपीएल इतिहास में 24वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. ऋषभ पंत के नाम अभी आईपीएल में 2608 रन हैं.  


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: हार्दिक पांड्या को रिटेन न करना मुंबई की सबसे बड़ी गलती? भारतीय दिग्गज ने बताई वजह


MI vs LSG: आईपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे हैं केएल राहुल, अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड