Indian Premiere League: आईपीएल में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) और फाफ डू प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा. आरसीबी इस सीजन में अच्छी लय में नजर आ रही है. टीम ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 मुकाबलों में जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल में फिलहाल आरसीबी 6 और दिल्ली 8 नंबर पर काबिज है. इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगी. 


पिछले मैच में ऐसा रहा दोनों टीमों का हाल 
दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला, जहां दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन कर 44 रनों से मैच जीत लिया. पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने उस मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जहां आरसीबी को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि आरसीबी की तरफ से शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़  पारियां खेली थीं, लेकिन टीम मैच नहीं जीत सकी. 


DC vs RCB हेड टू हेड आंकड़े 
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 17 मैचों में आरसीबी ने बाजी मारी है, जबकि 10 मैचों में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी है. एक मैच बेनतीजा रहा. इस लिहाज से आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. लेकिन दिल्ली की टीम इस बार काफी संतुलित नजर आ रही है और बैंगलोर के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस मैच में टॉस भी अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि रात में ओस एक बड़ा फैक्टर साबित होता है.


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत के पहले विराट कोहली ने बहाया मैदान में पसीना, सोशल मीडिया पर कही यह खास बात


SRH vs KKR: उमरान मलिक की बॉलिंग से प्रभावित हुए कोच टॉम मूडी, ज्यादा रन लुटाने पर भी की तारीफ