इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज शाम क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जब दिल्ली (DC) और बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का सफर अब तक मिला-जुला रहा है. टीम ने 4 में से 2 मुकाबले गंवा दिए और 2 मुकाबलों में जीत हासिल की. दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले से तहलका मचा सकते हैं. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली और आरसीबी के कई खिलाड़ी अनोखे मुकाम हासिल कर सकते हैं. इनमें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और आरसीबी के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं. चलिए इन आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं.


1.  आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में 400 चौके पूरे करने के करीब हैं. अब तक वे इस टूर्नामेंट में 392 चौके लगा चुके हैं और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 8 और चौकों की जरूरत है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक आईपीएल में 4000 रन पूरे करने से 111 रन दूर हैं. 


2. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस मुकाबले में 12 रन बनाते ही आईपीएल इतिहास में 24वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस वक्त इस स्थान पर मुरली विजय हैं, जिनके नाम 2619 रन हैं. जबकि ऋषभ पंत के नाम अभी 2608 रन हैं.  


3. दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर को आईपीएल में 200 छक्के पूरे करने के लिए केवल दो छक्कों की जरूरत है. पिछले मुकाबले में उन्होंने 61 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में अगर उनका बल्ला चला तो यह मुकाम हासिल कर सकते हैं. 


4. आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 विकेट ले लेते हैं, तो उनके नाम आईपीएल में 54 विकेट हो जाएंगे. इसके साथ ही वे क्रुणाल पांड्या के बराबर पहुंच जाएंगे और कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे.


यह भी पढ़ेंः DC vs RCB: आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी


MI vs LSG: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन