DC vs RR: आईपीएल में कल दिल्ली और राजस्थान के बीच होगी टक्कर, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL 2022, DC vs RR: दिल्ली की टीम ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी. राजस्थान ने भी पिछले मुकाबले में कोलकाता को शिकस्त दी थी. इस वक्त दोनों टीमें बढ़िया लय में हैं.
DC vs RR Head to Head Stats: आईपीएल के इस सीजन का 34वां मुकाबला शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. 6 अंकों के साथ दिल्ली अंक तालिका में 6वें स्थान पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 में हार मिली है. राजस्थान 8 अंकों के साथ वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. पिछले मैच में दोनों ही टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मैच काफी रोमांचक रहेगा.
DC vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली और राजस्थान की टीमें अब तक आईपीएल में कुल 24 मुकाबलों में आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से 12 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है, जबकि 12 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दोनों का पलड़ा बराबर है और इस मुकाबले में जीत के लिए रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. जो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी, वह इस मुकाबले में बाजी मारेगी.
ऐसे रहे थे दोनों टीमों के पिछले मुकाबले
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम अपने सभी विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 115 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव, खलील अहमद, अक्षर पटेल और ललित यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली का प्रदर्शन दमदार रहा. डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई. पृथ्वी शॉ ने 41 रन बनाए जबकि वॉर्नर ने नाबाद 60 रन बनाए. दिल्ली ने महज 10.3 ओवर में 9 विकेट से मैच जीत लिया था.
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने स्कोरबोर्ड पर 217 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जोस बटलर ने 103 रनों की शानदार पारी खेली, देवदत्त पडिक्कल (24), संजू सैमसन (38), और शिमरोन हेटमायर (26) ने भी अहम योगदान दिया. कोलकाता की टीम ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया और लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ी, लेकिन स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 5 विकेट चटकाकर कोलकाता के हाथों से मैच छीन लिया.
यह भी पढ़ेंः MI vs CSK: जानिए कौन हैं मुंबई की तरफ से डेब्यू करने वाले ऋतिक शौकीन और रिले मेरेडिथ
IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, जल्द टीम से जुड़ेगा यह धाकड़ गेंदबाज