IPL 2022: 21 साल के स्पिनर के आगे बेबस हुए डेविड वार्नर, लगातार तीन बार कर चुका है आउट
आईपीएल 15 में दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के लिए एक बार फिर से जीत की लय हासिल करने का मौका है. दिल्ली ने इस मैच में तीन बदलाव किये थे.
आईपीएल 15 में दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के लिए एक बार फिर से जीत की लय हासिल करने का मौका है. दिल्ली ने इस मैच में तीन बदलाव किये थे. टीम में डेविड वार्नर, सरफराज खान और एनरीच नॉर्टजे की वापसी हुई है. वहीं, लखनऊ के लिए गौथम को मौका मिला है. इस मैच में युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने एक बार फिर से डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया है.
बिश्नोई के खिलाफ बार-बार आउट हो रहे है डेविड वार्नर
लखनऊ के खिलाफ डेविड वार्नर इस सीजन का पहला मैच खेल रहे थे. फैंस को उम्मीद थी कि दिल्ली में वापस आने के बाद डेविड वार्नर को बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और वार्नर 12 गेंदों में 4 रन बना कर आउट हो गए. बिश्नोई ने उन्हें आउट किया. बिश्नोई ने अपने करियर में तीसरी बार डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया है. ऐसे में साफ़ है कि वार्नर लगातार उनके खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं.
लखनऊ ने जीता टॉस
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. एलएसजी ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दिल्ली ने दो मैचों में शिरकत की है, जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
दिल्ली कैपिटल्स टीम : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और एनरिक नॉर्टजे.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और अवेश खान.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई के खिलाफ पैट कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी के मुरीद हुए रवि शास्त्री, बोले- ऐसी पारी...
विनोद राय ने किया बड़ा दावा, कहा-कोहली ने कहा था कि खिलाड़ी कुंबले से डरते हैं