IPL 2022: विस्फोटक फिफ्टी के बाद सोशल मीडिया पर छाए पृथ्वी शॉ, लोगों ने बताया जयसूर्या
पृथ्वी शॉ ने मात्र 34 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मात्र 30 गेंदों में फिफ्टी बनाई. शॉ ने एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर ली है
![IPL 2022: विस्फोटक फिफ्टी के बाद सोशल मीडिया पर छाए पृथ्वी शॉ, लोगों ने बताया जयसूर्या ipl 2022 DD VS LSG Twitter reaction on prithvi shaw fifty IPL 2022: विस्फोटक फिफ्टी के बाद सोशल मीडिया पर छाए पृथ्वी शॉ, लोगों ने बताया जयसूर्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/d5046e1b2526b052d2e1ba188d837c61_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 15 में दिल्ली का सामना लखनऊ से हो रहा है. इस मैच में दिल्ली के पास एक बार फिर से अपनी खोई हुई लय को पाने का मौका है. वहीं, लखनऊ भी इस मैच में जीत हासिल करना चाहेगी. इसी कड़ी में दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने शानदार फिफ्टी मारकर दिल्ली को एक अच्छी शुरुआत दिलाई है
शॉ ने खेली तूफानी पारी
पृथ्वी शॉ ने मात्र 34 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मात्र 30 गेंदों में फिफ्टी बनाई. शॉ ने एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर ली है. शॉ काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे. ऐसे में उनकी फॉर्म में वापसी से पंत ने राहत की सांस ली होगी.
Prithvi Shaw in today's match🔥#DCvLSG #PrithviShaw #LSGvDC pic.twitter.com/cdk7QaYMZ5
— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) April 7, 2022
#LSGvDC #LSG#prithvishaw#IPL2022
— Doc Saab (@The_Daxaab) April 7, 2022
Prithvi Shaw in dressing room watching how his team is destroying his brilliant knock pic.twitter.com/SDrH9XptOJ
Tendulkar-Lara-Sehwag doing a Jayasuriya!#PrithviShaw #IPL2022 #LSGvDC pic.twitter.com/DsX8O4EopK
— THE CRICKET ADDICT (@TheCric8Addict) April 7, 2022
#PrithviShaw has been impressive today🔥🔥#LSGvDC #IPL #IPL2022
— Krish Narang (@knarangg) April 7, 2022
#PrithviShaw has been impressive today🔥🔥#LSGvDC #IPL #IPL2022
— Krish Narang (@knarangg) April 7, 2022
Was #PrithviShaw playing on a different surface? #LSGvDC
— Krishna Tejasvi (@krishnatejasvi_) April 7, 2022
लखनऊ ने जीता था टॉस
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. एलएसजी ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दिल्ली ने दो मैचों में शिरकत की है, जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
दिल्ली कैपिटल्स टीम : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और एनरिक नॉर्टजे.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और अवेश खान.
(इनपुट: एजेंसी)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)