आईपीएल 15 में दिल्ली का सामना लखनऊ से हो रहा है. इस मैच में दिल्ली के पास एक बार फिर से अपनी खोई हुई लय को पाने का मौका है. वहीं, लखनऊ भी इस मैच में जीत हासिल करना चाहेगी. इसी कड़ी में दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने शानदार फिफ्टी मारकर दिल्ली को एक अच्छी शुरुआत दिलाई है


शॉ ने खेली तूफानी पारी 


पृथ्वी शॉ ने मात्र 34 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मात्र 30 गेंदों में फिफ्टी बनाई. शॉ ने एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर ली है. शॉ काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे. ऐसे में उनकी फॉर्म में वापसी से पंत ने राहत की सांस ली होगी. 


 


























लखनऊ ने जीता था टॉस


डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. एलएसजी ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दिल्ली ने दो मैचों में शिरकत की है, जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली है.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं-


दिल्ली कैपिटल्स टीम : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और एनरिक नॉर्टजे.



लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और अवेश खान.


(इनपुट: एजेंसी)