आईपीएल 15 में दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में लखनऊ ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक और बड़ा झटका लगा है. 


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर-रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तय समय में कम ओवर फेंके थे. जिस वजह से कप्तान पंत पर इसका जुर्माना लगाया गया है. 


इस बात की पुष्टि मैच रेफरी ने कर दी है. जारी हुए बयान के अनुसार स्लो ओवर रेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स पर जुर्माना लगाया है. दिल्ली की यह आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट में पली गलती हैं. .इस वजह से पंत पर 12 लाख का जुर्माना लगाया है. 


दिल्ली की ख़राब शुरूआत


आईपीएल की शुरुआत से दिल्ली से उम्मीद जा रही थी कि वो इस बार सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगी. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नही हुआ है. दिल्ली को अभी तक दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा टीम को सिफ एक ही मैच में जीत हासिल हुई है. दिल्ली को पहले गुजरात ने 14 रन से हराया था. वहीं अब लखनऊ ने भी हरा दिया है. 


अभी तक दिल्ली के लिए उनके बल्लेबाजों ने उन्हें पूरी तरह से निराश किया है. ऐसे में कप्तान पंत और कोच पोंटिंग आने वाले मैचों में टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः PBKS vs GT: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी


LSG vs DC: जेसल होल्डर ने की रवि बिश्नोई और गौतम की तारीफ, बताया इन दोनों खिलाड़ियों ने कैसे पलट दिया मैच