IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, ये हैं टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड
IPL के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से करेगी.
![IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, ये हैं टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड IPL 2022 Delhi Capitals team records in IPL Most runs Most wickets for DC IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, ये हैं टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/b6e5046cd0500f6164beff4fad557b46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL के शुरुआती सीजनों में दिल्ली की टीम के लिए एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी खेलते थे. तब इस टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करता था. इनमें वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल थे. बाद के सीजनों में भी इस टीम में कई बड़े नाम शामिल रहे. हालांकि दिग्गजों की जमात के बावजूद यह टीम अब तक एक भी बार IPL खिताब नहीं जीत पाई. इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी और रिकी पोंटिंग जैसे कोच के नेतृत्व में इस टीम से बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. बहरहाल, यहां हम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के उन खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं, जो इस टीम के लिए दमदार साबित हुए हैं.
1. DC के लिए सबसे ज्यादा रन: यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है. उन्होंने DC के लिए 2,498 रन बनाए हैं.
2. DC के लिए सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत के नाम दर्ज है. उन्होंने IPL 2018 में सनराइजर्स के खिलाफ 63 गेंद पर 128 रन की बेजोड़ पारी खेली थी.
3. DC के लिए सबसे बेस्ट बैटिंग एवरेज: इसमें जेपी डुमिनी टॉप पर हैं. इन्होंने DC के लिए 44.13 की औसत से रन बनाए हैं.
4. DC के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: यह रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस के नाम है. उन्होंने 160.52 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
5. DC के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी: शिखर धवन ने DC के लिए 18 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं.
6. DC के लिए सबसे ज्यादा विकेट: इस मामले में अमित मिश्रा टॉप पर हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 110 विकेट चटकाए हैं.
7. DC के लिए बेस्ट बॉलिंग एवरेज: यह रिकॉर्ड कगिसो रबाडा के नाम दर्ज है. इन्होंने 20.52 की बॉलिंग औसत से विकेट लिए हैं. यानी इन्हें हर 20 रन खर्च करने के बाद एक विकेट मिला है.
8. DC के लिए बेस्ट इकनॉमी रेट: इस मामले में अक्षर पटेल टॉप पर हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 6.73 के इकनॉमी रेट से गेंदबाजी की. यानी इन्होंने प्रति ओवर औसतन सिर्फ 6.73 रन दिए.
9. DC के लिए सबसे बेस्ट विकेटकीपर: इस स्थान पर भी ऋषभ पंत का कब्जा है. उन्होंने विकेट के पीछे कुल 67 शिकार किए हैं. इनमें 53 कैच और 14 स्टंपिंग हैं.
10. DC के लिए सबसे ज्यादा मैच: यह रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम दर्ज है. इस खिलाड़ी ने DC के लिए कुल 103 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)