IPL 2022: आज दिल्ली-मुंबई की भिड़ंत, कुछ बड़े चेहरे रहेंगे गायब, इन्हें मिल सकता है IPL डेब्यू का मौका
IPL में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे. मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी. दोनों टीमों के बीच अब तक मुकाबले लगभग बराबरी के रहे हैं. दोनों टीमें आपस में 30 बार टकराई है. इनमें मुंबई ने 16 और दिल्ली ने 14 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में आज होने वाला मुकाबला भी कड़ी टक्कर का हो सकता है.
रोहित और इशान किशन करेंगे ओपनिंग
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही बता चुके हैं कि वह इशान किशन के साथ ओपनिंग करेंगे. दोनों ही खिलाड़ी विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं. आज के मैच में सूर्यकुमार यादव नहीं होंगे, ऐसे में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 खिलाड़ी डिवाल्ड ब्रेविस भी इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं. ब्रेविस 'अंडर-19 वर्ल्ड कप' के 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' रहे थे. सिंगापुर के क्रिकेटर टिम डेविड के भी इस मैच में उतरने के 100% चांस है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट और मयंक मार्केंडय दिख सकते हैं. वैसे कीरोन पोलार्ड और डिवाल्ड ब्रेविस भी गेंदबाजी में हाथ आजमाते नजर आ सकते हैं.
मुंबई की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, डेनियन सैम्स/डेवाल्डे ब्रेविस, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय.
दिल्ली को खलेगी वॉर्नर और नोर्ट्जे की कमी
IPL 2022 में दिल्ली को अपने पहले मुकाबले में डेविड वॉर्नर और एनरिक नोर्ट्जे जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरना होगा. हालांकि इस टीम में भारत के युवा सितारों की अच्छी-खासी फौज है, जो मैच में बड़े नामों की कमी शायद ही खलने दे. टीम में ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की जोड़ी है. संभव है कि मैच में यही दोनों बतौर ओपनर नजर आएं. भारत के अंडर-19 कप्तान यश ढुल भी इस मैच के साथ अपना IPL डेब्यू कर सकते हैं. बल्लेबाजों में इनके अलावा टीम सिफर्ट और मनदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. रोवमेन पावेल के रूप में दिल्ली के पास एक दमदार ऑलराउंडर भी है.
दिल्ली की गेंदबाजी काफी मजबूत है. इसमें शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद और चेतन सकारिया जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं. वहीं टीम का स्पिन अटैक भी लाजवाब है. टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज स्पिनर हैं.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, यश ढुल, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन साकरिया
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, ये हैं टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड