IPL News: आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद इनकी लय बिगड़ गई. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को पिछले कुछ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने अब तक 5 में से केवल 2 मुकाबले जीत पाए हैं. दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब का सफर भी कुछ इसी तरह का रहा है. पंजाब ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच में कड़ी जंग देखने को मिलेगी. उन पर नजर डाल लेते हैं.
पृथ्वी शॉ vs अर्शदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ और पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. पृथ्वी शॉ ने अब तक 160 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 120 रन बनाए हैं. हालांकि वे आरसीबी के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए. पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अर्शदीप सिंह के खिलाफ पृथ्वी शॉ का बल्ला नहीं चला है. अर्शदीप ने अब तक पृथ्वी शॉ के खिलाफ 10 गेंदें फेंकी हैं, जिनमें पृथ्वी शॉ केवल 11 रन बना पाए और एक बार आउट हुए. आज फिर दोनों के बीच रोमांचक जंग होगी.
शिखर धवन vs शार्दुल ठाकुर
लंबे समय तक दिल्ली की तरफ से खेलने वाले शिखर धवन इस बार पंजाब की टीम में हैं. धवन अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. वे पंजाब के टॉप स्कोरर्स में शामिल है और इस सीजन में उन्होंने 205 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ दिल्ली के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इस वक्त बढ़िया लाइन में दिख रहे हैं. आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले भी कई बार कड़ी जंग देखने को मिली है. शार्दुल ने अब तक धवन को आईपीएल में 2 बार आउट किया है. लेकिन धवन ने भी 161 के स्ट्राइक रेट से उनके खिलाफ रन बनाए हैं.
डेविड वॉर्नर vs कैगिसो रबाडा
दिल्ली के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर और पंजाब के कैगिसो रबाडा के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर होगी. वॉर्नर का बल्ला खूब चल रहा है तो रबाडा बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल में अब तक रबाडा ने 7 पारियों में डेविड वॉर्नर को 3 बार आउट किया है. रबाडा और वॉर्नर के बीच यह जंग सालों से चल रही है. जबकि वॉर्नर ने भी रबाड़ा के खिलाफ खूब रन बरसाए हैं.
यह भी पढ़ेंः
IPL 2022: RCB से हार के बाद क्या बोले LSG के कप्तान केएल राहुल?