IPL 2022 News: आईपीएल के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भिड़ंत होगी. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब की टीम 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. दिल्ली के केवल 4 अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. इस मैच को जीतना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है. जीतने वाली टीम टेबल में ऊपर पहुंच सकती है और प्लेऑफ की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी अनोखे मुकाम अपने नाम कर सकते हैं. इनके बारे में जान लेते हैं.
- पंजाब के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन आईपीएल में अबतक 5989 रन बनाए हैं. वे 11 रन बनाते ही आईपीएल में 6000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले धवन आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके 6402 रन हैं. इसके अलावा धवन 20 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लेंगे.
- डेविड वॉर्नर को आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 100 चौके पूरे करने के लिए 4 और चौके लगाने होंगे. वे शिखर धवन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.
- दिल्ली के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को 1500 रन पूरे करने के लिए 19 रनों की जरूरत है. वह ऋषभ पंत के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे.
- जॉनी बेयरस्टो को 4000 टी20 रन बनाने के लिए 64 रन चाहिए. अगर उनका बल्ला आज के मुकाबले में चला, तो वे यह मुकाम हासिल कर सकते हैं.
- स्पिनर अक्षर पटेल को आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट चटकाने होंगे. इसके अलावा अक्षर पटेल (147) को टी20 क्रिकेट में 150 विकेट हासिल करने के लिए तीन विकेट चाहिए.
यह भी पढ़ेंः
DC vs PBKS: दिल्ली और पंजाब के बीच इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोमांचक जंग, देखें पिछले रिकॉर्ड्स