Devon Conway Record Chennai Super Kings IPL 2022: आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि चेन्नई की हार के बावजूद टीम के प्रतिभाशाली बैट्समैन डेवोन कॉनवे ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़कर मैथ्यू हेडन और माइकल हसी की खास लिस्ट में जगह बनाई है. 


कॉनवे चेन्नई के लिए 3 मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 3 मैचों मं 144 रन बनाए हैं. जबकि सुरेश रैना ने 3 मैचों के बाद 113 रन बनाए थे. लिहाजा वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मामले में हेडन पहले स्थान पर हैं. हेडन ने 176 रन बनाए हैं. जबकि हसी दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 3 मैच खेलने के बाद 168 रन बनाए थे. कॉनवे चेन्नई के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. 


गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉनवे का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. चेन्नई की फ्रेंचाईजी ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2022 में एक करोड़ रुपये में ही खरीद लिया था. उनका आईपीएल का यह पहला सीजन है. इसमें उन्होंने अभी सिर्फ 3 मैच खेले हैं. इस दौरान कॉनवे ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 85 रन रहा है. कॉनवे ने इन तीन मुकाबलों में 14 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. चेन्नई को आने वाले मैचों में कॉनवे से ज्यादा उम्मीदें होंगी.


3 पारियों के बाद सीएसके के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल रन -



  • 176 - मैथ्यू हेडन

  • 168 - माइकल हसी

  • 144 - डेवोन कॉनवे

  • 113 - सुरेश रैना


यह भी पढ़ें : IPL 2022: ग्लेन मैक्सवेल को मोईन और जडेजा की वजह से मिली विकेट लेने में मदद, जानिए कैसे


DC vs SRH: अभिषेक शर्मा के पास शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, जानें कितने चाहिए रन