IPL 2022: दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ, बोले- उनके पास है क्रीज पर 360 डिग्री खेलने की क्षमता
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी की सराहना की है.
![IPL 2022: दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ, बोले- उनके पास है क्रीज पर 360 डिग्री खेलने की क्षमता ipl 2022 dinesh karthik praises by sachin tendulkar after half century Royal Challengers Bangalore DC vs RCB IPL 2022: दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ, बोले- उनके पास है क्रीज पर 360 डिग्री खेलने की क्षमता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/9ba7138bb39cbe0ae1f642b1042c2625_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी की सराहना की है. कार्तिक ने रविवार रात वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ नाबाद 66 रनों की पारी खेली. 36 वर्षीय कार्तिक ने फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी में इस सीजन में खेले गए लगभग हर मैच में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने नाबाद 32, नाबाद 14, नाबाद 44, नाबाद 7 रन बनाए हैं. उसके बाद शनिवार की पारी जिसने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 189 रन का स्कोर खड़ा करने में मदद की.
कार्तिक की 34 गेंदों की पारी दिल्ली फ्रेंचाइजी के खिलाफ आरसीबी की 16 रन की जीत की कुंजी थी और बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. कार्तिक का स्ट्राइक रेट 215 के आसपास है, क्रिकेट जगत में कार्तिक चर्चा का विषय बन गए है और इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उन्हें भारत की टीम में शामिल करने की मांग उठ रही है.
तेंदुलकर ने आगे कहा, "आरसीबी के पास दिनेश कार्तिक के रूप में निचले क्रम में एक घातक खिलाड़ी हैं. कार्तिक को क्रीज पर 360 डिग्री खेलने की क्षमता है, चाहे वह स्पिनर के खिलाफ हो या तेज गेंदबाज. जब उन्होंने आक्रमण करना शुरू किया, तो उन्होंने पहली गेंद से ही ऐसा किया और यह ऐसा नहीं लगता कि उन्होंने जल्द ही अपना मन बना लिया था कि मैं इस गेंद को मिडविकेट या ऊपर के कवर की ओर मारूंगा."
तेंदुलकर ने कहा, "वह गेंद को देखने के बाद हिट करते हैं और जिस गति से वह लाइन और लेंथ को उठा रहे हैं, विश्व क्रिकेट में बहुत कम बल्लेबाज डीके की तुलना में लाइन और लेंथ को तेजी से पढ़ पाते हैं."
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर तेंदुलकर के शब्दों की सराहना करते हुए ट्विटर पर लिखा, "9 क्लाउड पर होने का वह अहसास अच्छा है जब क्रिकेट का 'जीओएटी' आपकी सराहना करता है."
यह भी पढ़ें : IPL 2022: दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी के फैन हुए कई दिग्गज, बोले- टी20 वर्ल्ड कप में मिलनी चाहिए जगह
IPL 2022: केएल राहुल ने जड़ा तूफानी शतक तो सुनील शेट्टी ने दिया रिएक्शन, तारीफ में कही यह बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)