Dinesh Karthik: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम जहां फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं थम जाएगा. इस निर्णायक मैच से पहले बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को उनकी गलती के लिए फटकार लगाई गई है.


किस कारण लगी फटकार
दरअसल आईपीएल ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आचार संहिता (IPL Code of Conduct) के उल्लंघन का दोषी पाया है. इसी के चलते आईपीएल ने दिनेश कार्तिक को फटकार लगाई है. हालांकि इसको लेकर कोई कारण नहीं बताया गया. कार्तिक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के तहत स्तर 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.


एलिमिनेटर में जीती थी आरसीबी
आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 14 रनों से हरा दिया था. इस जीत के साथ बैंगलोर ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली थी. अब उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर ने 208 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन लखनऊ के खिलाड़ी 193 रन ही बना सके थे. आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने तूफानी शतकीय पारी खेली. कार्तिक ने भी अहम योगदान दिया था.


कार्तिक ने जड़े थे 5 चौके
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के शतक की बदौलत 20 ओवरों में 207 रन बनाए थे. रजत ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए नाबाद 112 रन बनाए थे. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 छक्के जड़े थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अंत में अच्छी बैटिंग की थी. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 37 रन बनाए थे. कार्तिक की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं विराट कोहली ने 25 रनों का योगदान दिया था.


ये भी पढ़ें...


IPL: 7 साल बाद क्वालीफायर 2 खेलेगी RCB, 2015 में CSK के सामने ऐसा रहा था प्रदर्शन


IPL: तीन बार फाइनल खेल चुकी है RCB, इन टीमों ने तोड़ा था खिताब जीतने का सपना