IPL 2022: भारत के लिए कई इंटरनेशनल मैच में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले दिनेश कार्तिक इन दिनों आईपीएल के 15वें सीजन में आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं. जिसमें वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. जिसे देख आने वाले समय में वह भारत की टीम में अपनी वापसी को भी सुनिश्चित करते दिख रहे हैं. फिलहाल फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में खेल रहे आरसीबी के लिए खेल रहे दिनेश कार्तिक इस आईपीएल सीजन में एक बार ही आउट हुए हैं.


शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक आईपीएल के 15वें सीजन में 32, 14, 44, 7, 34, 66 और 13 रनों की पारियां खेल चुके हैं. इन सातों पारियों में गेंदबाज उन्हें मात्र एक बार ही आउट करने में सफल रहे हैं. फिलहाल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को 5.5 करोड़ में खरीदा था. वहीं तमिलनाडु के लिए क्रिकेट खेल चुके दिनेश कार्तिक लंबे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं.


अपने सफर में कई टीमों के साथ जुड़ चुके कार्तिक


दरअसल दिनेश कार्तिक आईपीएल के अब तक के अपने सफर में कई टीमों के साथ जुड़ चुके हैं. वहीं उन्हें अभी तक चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते नहीं देखा गया है. वहीं दिनेश कार्तिक की इच्छा है कि वह एक बार चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल सकें. एक बार इंटरव्यू के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा था कि उन्हें साल 2008 में आईपीएल ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में चुने जाने का पूरा भरोसा था.


फिलहाल अभी भी वह एसएसके में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा था कि वह सोचते हैं कि सीएसके की टीम उन्हें कभी अपनी टीम में शामिल कर सकती है. बता दें कि इस बार जहां आरसीबी की टीम आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रही है, वहीं सीएसके के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं दिख रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Trending Video: इंटरनेट पर छाया शादी में अनोखा डांस कर रहा शख्स, मार्च पास्ट के साथ किया सैल्यूट


Watch: गर्मी ने बढ़ाई मुश्किल तो बारातियों ने निकाला गजब का जुगाड़, कूलर लगाकर किया डांस