DC vs PBKS: आईपीएल में आज दिल्ली और पंजाब के बीच होगी टक्कर, जानें दोनों टीमों की ड्रीम इलेवन
IPL के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भिड़ंत होगी. पॉइंट्स टेबल में पंजाब की टीम सातवें और दिल्ली आठवें नंबर पर है.
![DC vs PBKS: आईपीएल में आज दिल्ली और पंजाब के बीच होगी टक्कर, जानें दोनों टीमों की ड्रीम इलेवन IPL 2022 Dream 11 Pitch report of Delhi Capitals vs Punjab Kings Rishabh Pant Mayank Agarwal DC vs PBKS: आईपीएल में आज दिल्ली और पंजाब के बीच होगी टक्कर, जानें दोनों टीमों की ड्रीम इलेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/3a62771f64c9ec21bf9cc2788f523689_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DC vs PBKS Dream 11: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली (DC) और पंजाब (PBKS) के बीच भिड़ंत होगी. बीते सोमवार को दिल्ली के खिलाड़ी मिशेल मार्श कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसकी वजह से इस मैच का वेन्यू बदला गया. पहले यह मैच पुणे में होना था, लेकिन अब यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा. दिल्ली की टीम इस सीजन की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. दिल्ली की टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 मुकाबलों में जीत मिली है. दूसरी तरफ पंजाब ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें 3 में जीत हासिल की है. दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए यह मैच जीतना होगा.
पिच रिपोर्ट और एवरेज स्कोर
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर ओस एक बड़ा फैक्टर होता है. इस मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड की वजह से यहां अक्सर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. इस विकेट पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 186 रन है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों का यहां शानदार रिकॉर्ड है. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 60 प्रतिशत मैचों में जीत दर्ज की है.
ऐसी हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद
ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, ओडियन स्मिथ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, शाहरुख खान, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें-
DC vs PBKS: दिल्ली और पंजाब के बीच इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोमांचक जंग, देखें पिछले रिकॉर्ड्स
DC vs PBKS: आईपीएल में आज शिखर धवन और डेविड वॉर्नर समेत ये 5 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)